अल्पसंख्यक वृद्ध महिला को मैला पिलाने का मामलावृद्धा को है डर, कहीं आरोपी बड़ी घटना को न दे अंजाम प्रतिनिधि, बौंसीसोमवार को थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव पथरिया में एक वृद्धा व उसकी बेटी को गांव के दबंगों ने घसीटा, मारपीट की और गरम सलाखों से दागने बाद उसे मैला दिया था. सबकुछ ग्रामीणों की आखों के आगे होता रहा था, पर किसी ने दबंगोें को रोकने की हिम्मत नहीं दिखायी. न ही कोई वृद्धा व उसकी बेटी की मदद के लिए आगे आये. बुधवार को उक्त वृद्धा के घर के समीप ग्राम प्रधान समरा सोरेन की मौजूदगी में दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे. गांव का माहौल बड़ा ही भयावह दिख रहा था. ग्रामीण पीडि़ता पर मामले को पंचायती के माध्यम से निबटा लेने का दबाव बना रहे थे. पिता ने करा दिया था बाल विवाहपीडि़त वृद्धा ने बताया कि बचपन में ही उसके सिर से पिता का साया उठ गया. पिता ने काराबांध निवासी युवक से बाल विवाह करा दिया था. दूसरी महिला के चक्कर में पति ने उसे छोड़ दिया था. इसके बाद वह अपने ससुराल से अपने मामा के घर चली आयी थी. दोनों मां-बेटी मजदूरी कर अपना पेट पालती है. घटना के बाद से ही दोनों काफी डरे-सहमे हैं.दो की हुई गिरफ्तारीघटना के बाद पुलिस ने लाल किस्कू व भंदर सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य अभियुक्त के घर ताला लटका है. सभी फरार हैं. बुधवार सुबह पंचायत के सरपंच मेघलाल यादव और पंचायत समिति पीडि़ता के घर आये थे. पीडि़ता से घटना की जानकारी ली. इधर, पीडि़त महिलाओं का कहना है कि वह भी समझौते के लिए राजी हैं, लेकिन दबंगों ने जो उनके साथ किया, वह अभियुक्तों के साथ हो. अभियुक्त भी वह गंदी चीज सबके सामने पीये और माफी मांगे.
BREAKING NEWS
पंचायत में मामला निबटाने की हो रही बात
अल्पसंख्यक वृद्ध महिला को मैला पिलाने का मामलावृद्धा को है डर, कहीं आरोपी बड़ी घटना को न दे अंजाम प्रतिनिधि, बौंसीसोमवार को थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव पथरिया में एक वृद्धा व उसकी बेटी को गांव के दबंगों ने घसीटा, मारपीट की और गरम सलाखों से दागने बाद उसे मैला दिया था. सबकुछ ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement