10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक को मिली भावभीनी विदाई

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के मैदान ग्राम के प्रोन्नत मध्य विद्यालय मैदान के प्रधानाध्यापक रामदेव पासवान 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गये. इस अवसर पर शनिवार को विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. ग्रामीण व अन्य शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता जिला राजद के उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद […]

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के मैदान ग्राम के प्रोन्नत मध्य विद्यालय मैदान के प्रधानाध्यापक रामदेव पासवान 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गये. इस अवसर पर शनिवार को विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. ग्रामीण व अन्य शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता जिला राजद के उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख रामानंद यादव, थानाध्यक्ष रामा शंकर प्रसाद सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य जयकांत पासवान, जिला शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव सेवानिवृत्त शिक्षक घनश्याम यादव सहित अन्य ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. नौ महिलाओं का बंध्याकरण फुल्लीडुमर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में शनिवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें नौ महिलाओं का ऑपरेशन डॉ नीलम प्रसाद के द्वारा अस्पताल परिसर में किया गया. इसकी जानकारी प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार यादव ने दी. वैसे शिविर में आयी महिलाओं के लिए बेड की व्यवस्था नहीं थी. सभी को नीचे फर्श पर गद्दा देकर सुलाया जाता है जिससे ठंड के मौसम में परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें