बौंसी. भागलपुर प्रभारी आयुक्त सुनील कुमार सिंह मंगलवार को मेला मैदान पहुंचे. उनके साथ बांका जिलाधिकारी साकेत कुमार आरक्षी अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश भी मौजूद थे. सबसे पहले आयुक्त कृषि प्रदर्शनी पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया हालांकि वहां कि समुचित व्यवस्था नहीं होने से वो थोड़े नाराज भी दिखे. जिलाधिकारी द्वारा महोत्सव मंच अशोक स्तंभ एवं मेला में लगने वाले विभिन्न प्रकार के स्टॉलों व खेल तमाशे की जानकारी दी गयी. यहां के बाद आयुक्त पापहरणी स्थित अष्टकमल लक्ष्मीनारायण पहुंच कर अपना माथा टेका. पूरे दो घंटे वो मंदार क्षेत्र में रूकने के बाद भागलपुर हंसडीहा मुख्यमार्ग होते हुए वापस चले गये. सांसद करेंगे नहरों का निरीक्षण बौंसी. बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के नहरों का निरीक्षण कल करेंगें. इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड राजद अध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि गुरुवार को सांसद चांदन उच्च स्तरीय नहर के नरायणा, डकाई पिकप वियर के बाढ़ से क्षतिग्रस्त नहरों के पुन:स्थापन के लिए निरीक्षण करेंगे. उनके साथ सिंचाई विभाग भागलपुर के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं बौंसी के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहेंगे. इसके अलावे वो स्थानीय किसानों से उनकी समस्या के बारे में बात करेंगे. साथ ही जिले के अन्य सिंचाई से संबंधित समस्याओं का अवलोकन कर निदान के उपाय करेंगे.
BREAKING NEWS
आयुक्त ने किया मेला मैदान का निरीक्षण
बौंसी. भागलपुर प्रभारी आयुक्त सुनील कुमार सिंह मंगलवार को मेला मैदान पहुंचे. उनके साथ बांका जिलाधिकारी साकेत कुमार आरक्षी अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश भी मौजूद थे. सबसे पहले आयुक्त कृषि प्रदर्शनी पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया हालांकि वहां कि समुचित व्यवस्था नहीं होने से वो थोड़े नाराज भी दिखे. जिलाधिकारी द्वारा महोत्सव मंच अशोक स्तंभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement