22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम विकास शिविर का आयोजन आज

बांका : जिलाधिकारी साकेत कुमार के आदेश पर जिले के सभी प्रखंडों में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के समस्या को पदाधिकारी मौके पर निबटारा करेंगे. जानकारी देते हुए अपर जिला एवं जन संपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार ने बताया कि जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि […]

बांका : जिलाधिकारी साकेत कुमार के आदेश पर जिले के सभी प्रखंडों में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के समस्या को पदाधिकारी मौके पर निबटारा करेंगे. जानकारी देते हुए अपर जिला एवं जन संपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार ने बताया कि जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि शिविर के सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को शिविर में उपस्थित रहना अनिवार्य है. अनुपस्थित पाये जाने पर कार्रवाई की संभावना है. प्रखंड पंचायत शिविर स्थल अमरपुर कोलबुजूर्ग पंचायत भवनबांका डाड़ा पंचायत भवनबाराहाट लौढि़या खुर्द पंचायत भवन लखपुराबेलहर रांगा पंचायत भवन बौंसी बभनगामा आंगनबाड़ी केंद्र ललमटियाचांदन द0 वारने पंचायत भवनधोरैया घसिया पंचायत भवनफुल्लीडुमर भीतिया चेंगाखाड़ महादलित टोलाकटोरिया भोरसार भेलवा पंचायत भवनरजौन राजावर प्रोन्नत मध्य विद्यालयशंभूगंज करसौप पंचायत भवन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें