17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित की मौत पर मातमी सन्नाटा

फोटो : 19 बीएएन 72 : शव यात्रा के दौरान उपस्थित लोग कटोरिया . गुरुवार को सडक दुघर्टना में जेरूवा गांव के 20 वर्षीय युवक रोहित कुमार की मौत से परिवार सहित पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. मृतक की पत्नी अंजु देवी एवं तीन वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी तथा दुधमुहे कुंदन के […]

फोटो : 19 बीएएन 72 : शव यात्रा के दौरान उपस्थित लोग कटोरिया . गुरुवार को सडक दुघर्टना में जेरूवा गांव के 20 वर्षीय युवक रोहित कुमार की मौत से परिवार सहित पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. मृतक की पत्नी अंजु देवी एवं तीन वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी तथा दुधमुहे कुंदन के ऊपर गमो का पहाड़ गिर पड़ा है. शुक्रवार को मृतक शव गांव पहुंते ही माता पिता एवं बीबी बच्चें की दहाड़ मारती बिलाप से गांव में कोहराम मच गया. उपस्थित लोगों की आंखें छलछला गयी. लोग अपने आंसुओं को इस हृदय बिदारक दृश्य को देखकर रोक नहीं पा रहे थे. हर लोगों का हाथ पीडि़त परिजनों को सांत्वना देने के लिये आगे बढ़ रहा था. हालांकि मृतक युवक के परिजनों के आंसू थमने का नाम नही ले रहा था. हर लोग इस बात को कोश रहा था कि वह अपने पीछे इन नन्हे मासूमों को किसके सहारे छोड़कर चला गया. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था और रह-रह कर बेहोश हो रही थी. शिविर लगाकर मोतियाबिंद ऑपरेशन कटोरिया . स्वयं सेवी संस्था मुक्ति निकेतन स्थित जयबाबा वैद्यनाथ नेत्र चिकित्सालय संजीविनी में शुक्रवार को मोतियाबिंद के 34 रोगियों का सफल लेंस प्रत्यारोपन डॉ मृत्युंजय कुमार एवं डॉ चिरंजीव कुमार की टीम द्वारा किया गया. ज्ञात हो की विगत एक सप्ताह पूर्व डॉ चिरंजीव कुमार की टीम द्वारा फुल्लीडुमर एवं चांदन प्रखंड के हथियापाथर बेलडीहा एवं आकाकुरा गांव में केंप लगाकर 107 रोगियों का जांच किया गया था. जिसमें 35 महिला पुरुषों में मोतियाबिंद का शिकायत पाया गया था. इस शिविर कार्य को सफल बनाने में मिथलेश कुमार सिंह, मुन-मुन डे, राजकुमारी देवी, सिन्टु कुमार एवं अक्षय कुमार की सराहनीय भूमिका थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें