फोटो संख्या 9 बीएएन 61 कप के साथ खिलाडीप्रतिनिधि, कटोरियाढोंढरी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया़ जिसमें टाइगर स्पोर्टिंग क्लब कटोरिया चैंपियन घोषित हुई़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ढोंढरी की टीम ने निर्धारित 18 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 63 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए कटोरिया की टीम ने 13 ओवर 3 गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब कटोरिया टीम के मो शमशाद को दिया गया़ उसने चार महत्वपूर्ण विकेट लिये और 26 रनों का सहयोग भी किया़ पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सह पंसस डा बमबम यादव, ककवारा मुखिया नुनेश्वर यादव, ककवारा पंसस जर्नादन यादव ग्राम सेवक केडी यादव, पूर्व सरपंच सुरेश यादव व प्रकाश यादव के हाथों विजेता व उपविजेता टीमों को कप देकर सम्मानित किया गया़ कटोरिया टीम के कप्तान हितेश सिंह के नेतृत्व में उपकप्तान गुड्डु पोद्यार, खिलाडी विजय, रोहित, विनोद, बिक्कू, मो निगार आलम, आशीष, मुन्ना, सौरभ, दीपक आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया़
क्रिकेट टूर्नामेंट में कटोरिया बना चैंपियन
फोटो संख्या 9 बीएएन 61 कप के साथ खिलाडीप्रतिनिधि, कटोरियाढोंढरी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया़ जिसमें टाइगर स्पोर्टिंग क्लब कटोरिया चैंपियन घोषित हुई़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ढोंढरी की टीम ने निर्धारित 18 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 63 रन बनाये़ जवाबी पारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement