21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 मिनट विलंब से पहुंची दो छात्राएं परीक्षा से रहीं वंचित, परिजनों ने किया हंगामा

बाराहाट : क्षेत्र के महंत अयोध्या चंद्रशेखर प्रसाद यादव डिग्री कॉलेज ढाकामोड़ परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को थोड़ा विलंब से पहुंची दो छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया. जैसे ही इसकी जानकारी अभिभावकों को मिली तो परीक्षा केंद्र के बाहर बवाल मचाया. केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने अभिभावकों […]

बाराहाट : क्षेत्र के महंत अयोध्या चंद्रशेखर प्रसाद यादव डिग्री कॉलेज ढाकामोड़ परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को थोड़ा विलंब से पहुंची दो छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया. जैसे ही इसकी जानकारी अभिभावकों को मिली तो परीक्षा केंद्र के बाहर बवाल मचाया. केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने अभिभावकों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा बढ़ता देख उन्होंने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलने पर बाराहाट थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन काफी संख्या में लोगों के परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द रहने पर उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी. जानकारी हो कि मंगलवार को केंद्र पर रजौन कॉलेज की दो छात्रा तकरीबन 25 मिनट विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी, जिसे मजिस्ट्रेट ने परीक्षा में शामिल होने से मना कर दिया.
जिसके बाद बाहर मौजूद अभिभावकों ने गेट पर पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान लोगों ने गेट को तोड़ने का भी प्रयास किया. इस बीच हंगामे की जानकारी पर रजौन थाना प्रभारी, बांका थाना प्रभारी के साथ एसडीएम, डीटीओ, डीईओ, एसपी, बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर के साथ बड़ी तादाद में पुलिस बल पहुंचे. जिसके बाद अभिभावकों को अपना पैर पीछे खींचना पड़ा.
जिसके बाद केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. बतातें चलें कि इस केंद्र पर यह दूसरा मौका है, जब केंद्र पर परीक्षा में देरी से पहुंचने के कारण छात्राओं को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया. 4 फरवरी को भी रजौन कॉलेज के ही एक छात्रा को देरी से पहुंचने के कारण परीक्षा देने से रोक दिया गया था उस वक्त भी लोगों ने हंगामा किया था.
कहते हैं अधिकारी : केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि केंद्रों पर परीक्षार्थियों के अंदर आने का समय 9:20 निर्धारित किया गया है, जबकि मंगलवार को दो छात्राएं 9:45 बजे केंद्र पर पहुंची थी. जिसे परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया. इसके विरोध में लोगों ने हंगामा किया. हालांकि वरीय अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बलों के पहुंचने पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें