कटोरिया : एडिशनल एसपी सह बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ मदन कुमार आनंद ने बुधवार को विधानसभा उपचुनाव एवं दुर्गापूजा को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें पुख्ता सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर रणनीति बनायी गयी.
Advertisement
एसडीपीओ ने उपचुनाव व दुर्गा पूजा को लेकर की बैठक
कटोरिया : एडिशनल एसपी सह बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ मदन कुमार आनंद ने बुधवार को विधानसभा उपचुनाव एवं दुर्गापूजा को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें पुख्ता सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में बेलहर पुलिस अनुमंडल के सभी इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व ओपीध्यक्ष शामिल हुए. एसडीपीओ एमके आनंद ने बताया कि बेलहर […]
बैठक में बेलहर पुलिस अनुमंडल के सभी इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व ओपीध्यक्ष शामिल हुए. एसडीपीओ एमके आनंद ने बताया कि बेलहर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते हुए आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन करना है. समूचे बेलहर विधानसभा क्षेत्र में जहां भी राजनीतिक पोस्टर-बैनर टंगा हुआ है, उसे अविलंब हटाना है. थाना व ओपी कैंपस में समय-समय पर गुंडा परेड भी कराने का निर्देश दिया.
अवैध शराब की बिक्री, निर्माण व शराबियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलायी जायेगी. विधानसभा उपचुनाव एवं दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर धारा 107 के तहत कार्रवाई करनी है. सभी थानेदारों से कुख्यात व शातिर अभियुक्तों के विरूद्ध सीसीए का प्रस्ताव भी मांगा गया. एसडीपीओ ने बताया कि बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सभी 329 बूथ नक्सल प्रभावित हैं. विधानसभा क्षेत्र के सभी थानेदार बूथों का सत्यापन करते हुए गाड़ी, पुलिस जवान, चौकीदार आदि की डिमांड को लेकर भी रिपोर्ट तैयार करेंगे.
इस क्रम में थानावार सभी बूथों की सूची भी तैयार की गयी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार एरिया डोमिनेशन अभियान एवं डी-माइनिंग सर्च अभियान भी चलाने का निर्देश एसडीपीओ ने दिया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सली संगठनों की गतिविधि से संबंधित सूचना संकलन कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट करने को कहा गया. लंबित कांडों के साथ-साथ वारंट व कुर्की के निष्पादन में किसी भी प्रकार की सुस्ती बर्दाश्त नहीं होगी.
इस मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर एमएम आलम, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बेलहर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विनोद कुमार, चांदन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, सूइया थानाध्यक्ष देवेंद्र राय, जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत, आनंदपुर ओपीध्यक्ष सतीश कुमार, खेसर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि आगामी 21 अक्तूबर को सुबह सात बजे से लेकर दिन के तीन बजे तक नक्सल प्रभावित 163 बेलहर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के तहत वोट डाले जायेंगे.
दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
शंभुगंज : शंभुगंज थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की एक बैठक पुलिस अंचल निरीक्षक वकील यादव, बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद, सीओ परमजीत सिरमौर, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में कई तरह के महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. कहा गया कि दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर पूर्णत: रोक रहेगी. मंदिर से पंडाल तक निगरानी रखने, पूजा व मेला के दौरान शराबियों व असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के साथ-साथ विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही गयी.
मौके पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने पर्व के दौरान शांति, सद्भाव व विधि व्यवस्था बनाये रखने में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा पदाधिकारियों को दिया. बैठक में कई मेला समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे.
इस मौके पर उप प्रमुख मिथुन पासवान, मुखिया मु. जयाउर रहमान, सरपंच तारकेश्वर सिंह, पंसस मु. शकील अहमद, शिवशंकर प्रसाद सिंह, धीरेंद्र प्रसाद यादव, उमेश पंडित, जयप्रकाश साह, अशोक भगत, कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विनय कुमार घोष, रविशंकर घोष, हरिहर प्रसाद, प्रभाकर सिंह, वीरेंद्र यादव, ओंकार प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह, शंभु शरण आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement