फुल्लीडुमर : खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमसरिया-खेसर मुख्य मार्ग के किनारे हड़ियासी गांव के समीप बुधवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि गांव लोग सुबह जब खेत के तरफ निकला तभी खेत में करीब 30 वर्षीय महिला का शव को देख हल्ला किया. जिस पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गये और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
Advertisement
स्कूल से पुत्र लाने की बात कहकर घर से निकली महिला का दूसरे दिन मिला शव
फुल्लीडुमर : खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमसरिया-खेसर मुख्य मार्ग के किनारे हड़ियासी गांव के समीप बुधवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि गांव लोग सुबह जब खेत के तरफ निकला तभी खेत में करीब 30 वर्षीय महिला का शव को देख हल्ला किया. […]
सूचना मिलते ही खेसर थानाध्यक्ष विमल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काजी प्रक्रिया पूरा ही कर रहे थे तभी किसी ने शव का पहचान खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत घियाही गांव निवासी कन्हैया यादव की पत्नी ललीता देवी के रूप में किया. इसके बाद मृतका के सास इनावती देवी घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पहचान किया. इनावती देवी ने बताया कि मेरा पुत्र कन्हैया यादव कोलकाता में रहकर मजदूरी का काम करता है.
मृतका को 9 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार व 7 वर्षीय पुत्री रबीना कुमारी है. ललीता मंगलवार को कटोरिया स्थित एक नीजी स्कूल में पढ़ रहे रोहित को घर लाने की बात कह कर निकला था. देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन आरंभ की. लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला दूसरे दिन सुबह में सड़क किनारे शव मिला.
हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि मृतका ज्यादातर कटोरिया थाना क्षेत्र के लहटनिया गांव स्थित अपना मायके में रहती थी. ससुराल घीयाही बहुत कम आना जाना करती थी. उधर शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि किसी दूसरे जगह पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को यहां लाकर फेंक दिया है.
मृतका के शरीर पर कई जगह जख्म का भी निशान है. वहीं पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि मृतिका के परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement