बांका : बीते दिनों चांदन नदी व मजलीशपुर गांव में एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में टास्क फोर्स की छापेमारी के बाद सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें खनन विभाग की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. प्राथमिकी में किसी भी प्रकार की बात को स्पष्टता से प्रस्तुत नहीं किया गया है. बहरहाल, प्राथमिकी के मुताबिक खनन विभाग के प्रवर्तन पदाधिकारी तेजनारायण सिंह ने आरोप लगाया कि जांच के क्रम में क्रांति यादव के घर के समीप 300 सीएफटी भंडारित बालू को जब्त किया गया है.
इसके अलावा घर के पास लगे बालू लदे एक मिनी हाइवा व दो ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है. जबकि वाहन में 600 सीएफटी बालू पाया गया है. वहीं कब्रिस्तान के समीप ट्रैक्टर में लोड 10 सीएफटी व 90 सीएफटी बालू वाहन के नीचे गिरा पाया गया. वहीं 15000 सीएफटी भंडारित बालू को भी जब्त किया गया. इस जब्त बालू की कीमत चार लाख से अधिक आंकी गयी है. वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष ने महबूब आलम ने छापेमारी को लेकर अतिरिक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें इन सारी घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया है कि जब जब्ती की कार्रवाई शुरू की गयी तो दो महिलाओं ने इसका विरोध किया. महिलाओं का नाम नहीं पता, पर सरकारी कार्य में उन्होंने बाधा पहुंचायी है.
मोहनपुर में अवैध बालू ले जा रहा ट्रक जब्त, चालक व सह चालक को लिया हिरासत में
बाराहाट. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर ग्रामीणों एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा बिछाये गये जाल में आखिरकार अवैध बालू कारोबारी बीती देर रात फंस गये. पुलिस की इस कार्रवाई में अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रक को भी जब्त किया गया. साथ ही इस कारोबार से जुड़े पासिंग एजेंट की गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया. जानकारी के अनुसार काफी दिनों से थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के रास्ते हाईवा व ट्रकों के द्वारा अवैध रूप से बालू ढोया जा रहा था. जिसकी वजह से ग्रामीण सड़क चलने लायक नहीं रह गया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत की. आखिरकार थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बीती देर रात पुलिस बलों के साथ अवैध कारोबारियों की धरपकड़ के लिए सादे लिबासों में मोहनपुर ग्रामीण सड़क किनारे पुलिस बलों की तैनाती कर दी. इस दौरान जैसे ही मार्ग से होकर देर रात तकरीबन 12 बजे बालू लदे वाहन गुजरने की सूचना मिली पुलिस वालों ने धरपकड़ आरंभ कर दिया. इस दौरान वहां से ट्रक को पास कराने के चक्कर में एक युवक ने पुलिस को सामने देख भागने का प्रयास किया, जिसमें उसकी बाइक पेड़ से जा टकराई. घायल अवस्था में ही युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बलों ने ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही ट्रक के चालक एवं उप चालक को हिरासत में लेकर खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को कार्यवाही के लिए सूचित कर दिया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
मोहनपुर गांव से होकर बालू लदे ट्रक के पास होने की सूचना के आधार पर देर रात की गयी कार्रवाई में अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रक को जब्त किया गया. साथ ही चालक व उप चालक को हिरासत में लेकर खनन पदाधिकारी के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए सूचना दी गयी है.
अनिल कुमार, थानाध्यक्ष