बांका : एक सप्ताह के अंदर डीजल की कीमत जिस तरह कमर-तोड़ बढ़ रही है, उसपर विभाग का अनुदान बौना साबित हो रहा है. जानकारी के मुताबिक बीते एक सप्ताह के दरम्यान प्रति दिन कुछ पैसे प्रति लीटर डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आलम, यह है कि डीजल व पेट्रोल की कीमत में कुछ रुपये का ही फर्क रह गया है.
मौजूदा समय में डीजल की कीमत 75.99 रुपया यानी 76 रुपया हो गया है. यह मंगलवार शाम तक की दर है. जबकि सोमवार को डीजल की कीमत 75 रुपया 82 पैसा था. बीते नौ दिनों में 72 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. वहीं दूसरी ओर डीजल अनुदान के तहत महज 50 रुपया प्रति लीटर दी जा रही है. हालांकि अभी मौसम ठीक-ठाक रहने की वजह से खेत में पानी मिल रहा है. परंतु सितंबर आते-आते सिंचाई के लिए डीजल की जरूरत अधिकांश किसानों को पड़ सकती है. ऐसे समय में डीजल की बढ़ी कीमत परेशानी का सबब बन सकती है.
मॉनसून बीतने के साथ महंगा डीजल किसानों के लिए खड़ी करेगा नयी मुसीबत
पंजीयन की सुस्ती से डीजल अनुदान का लाभ किसानों
को मिल पाना भी मुश्किल
डीजल अनुदान का लाभ अब ऑनलाइन माध्यम से कर दिया गया है. जिससे निश्चित रूप से पारदर्शी प्रणाली के साथ समय पर किसान को राशि मिल जाती है. परंतु, अनुदान का लाभ लेने से पहले किसानों को ऑनलाइन पंजीयन भी सुनिश्चित करना होता है. लेकिन विभागीय आंकड़े पर गौर करें तो रजिस्ट्रेशन की गति काफी धीमी है. जानकारी के मुताबिक जिले में किसानों की संख्या करीब चार लाख के आसपास है. 98000 हेक्टेयर में धान की खेती होती है. परंतु अबतक महज, 32190 किसानों का पंजीयन सुनिश्चित हो सका है. साथ ही 2996 किसानों के खाते में ही राशि दी जा सकती है. डीजल अनुदान के तहत 28 अगस्त तक 31 लाख 86 हजार 806 रुपये भेजी जा सकी है.
नौ दिन के अंतराल में कीमत में आयी उछाल
20 अगस्त 75.27
21 अगस्त 75.38
22 अगस्त 75.38
23 अगस्त 75.38
24 अगस्त 75.50
25 अगस्त 75.50
26 अगस्त 75.66
27 अगस्त 75.82
28 अगस्त 78.99
पंजीयन की संख्या प्रखंडवार
बांका 2345
बेलहर 3955
चांदन 1923
अमरपुर 5311
बौंसी 1789
फुल्लीडुमर 2671
बाराहाट 2127
रजौन 4612
धोरैया 2878
शंभुगंज 2232