फुटकर विक्रेताओं के तराजू व बाट किये गये जब्त
Advertisement
अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का फिर से चला डंडा, दुकानदारों में मचा हड़कंप
फुटकर विक्रेताओं के तराजू व बाट किये गये जब्त दूसरे दिन अगर फुटपाथ पर दुकान लगायी गयी, तो लगेगा जुर्माना, जायेंगे जेल बांका : शहर के अतिक्रमणकारियों पर बुधवार को एक बार फिर से प्रशासन का डंडा चला. इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमित भूमि पर बनाये गये ढांचे पर जमकर बुलडोजर चला. […]
दूसरे दिन अगर फुटपाथ पर दुकान लगायी गयी, तो लगेगा जुर्माना, जायेंगे जेल
बांका : शहर के अतिक्रमणकारियों पर बुधवार को एक बार फिर से प्रशासन का डंडा चला. इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमित भूमि पर बनाये गये ढांचे पर जमकर बुलडोजर चला. देखते ही देखते शहर के गांधी चौक, शिवाजी चौक तथा आसपास रोड आदि में सड़कों के किनारे पर अवैध रूप से बनायी गयी दुकानें, गुमटिया, होटल आदि को बुलडोजर के जरिये ध्वस्त कर दिया गया. अतिक्रमण हटाने के बाद ये सड़कें और गांधी चौक न केवल साफ-सुथरे और चौड़े दिखने लगे बल्कि यातायात में भी लोगों को काफी सुविधा होने लगी है. इसके साथ शहर का स्वरूप ही बदल गया. मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार शहर में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारी सड़क के किनारे अपनी दुकान लगाने से बाज नहीं आते है.
अंचलाधिकारी सुजीत कुमार व नगर परिषद के सीटी मनेजर रितेश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. जिसमें कई फुटकर विक्रेताओं का सब्जी, तराजू सहित अन्य सामग्री को जब्त करते हुए थाना लाया गया. इसके साथ अंचलाधिकारी ने सभी अतिक्रमणकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अगर दूसरे दिन सड़क के किनारे दुकान लगाते पकड़े जायेंगे तो जुर्माना के साथ-साथ जेल जाना तय है.
एक टेलर सब्जी प्रशासन ने किया जब्त
शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पुलिस ने सरकारी जमीन पर सजी सब्जी की दुकानदारों की सब्जी को भारी पैमाने पर जब्त किया है. जानकारी के अनुसार करीब एक टेलर सब्जी जब्त की गयी है. जब्त सब्जी को पुन: वापस कराने के लिए कई दुकानदार थाना परिसर के आस-पास में चक्कर लगाते रहे. लेकिन देर शाम तक किसी को एक भी सामान वापस नहीं मिल सका. वहीं अंचलाधिकारी ने बताया है कि सभी का सामान थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement