बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के कुडरो पैक्स में आज सुबह सात बजे से मतदान आरंभ होगा. निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को कर्मी मतदान सामग्री लेकर अपने बूथों के लिए रवाना हो गये. प्रखंड के एकमात्र पैक्स में चुनाव के लिए बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा प्रखंड परिसर में ही बज्र गृह बनाया गया है. जहां पर मतदान के बाद मतगणना का कार्य संपन्न कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे से मतगणना पूरी होने तक गिनती जारी रहेगी. मालूम हो कि 1052 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुडरो पैक्स चुनाव के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बाजपुर में दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां पीठासीन पदाधिकारी सहित मतदान कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. यहां पर तीन पदों के लिए चुनाव कराया जाना है, जिनमें अध्यक्ष, सामान्य कोटि के सदस्य और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य शामिल हैं. पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित कर लिए गए हैं. सुबह के 7 बजे से संध्या 4:30 बजे तक मतदान कराया जायेगा. अध्यक्ष पद के लिए पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रेम शंकर सिन्हा के साथ-साथ निलेश पराशर मैदान में है. सामान्य कोटि के प्रबंध कारिणी समिति सदस्यों के लिए 9 उम्मीदवार भी आज अपनी किस्मत आजमायेंगे. मालूम हो कि जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर कुडरो पंचायत में पैक्स चुनाव कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. प्रखंड सभागार से मतदान कर्मियों को सामग्री देकर रवाना किया गया. इस मौके पर बीडीओ के साथ-साथ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार विश्वास, शिक्षक शिवेंद्र कृष्ण पांडे, उत्तम झा, मुकेश कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

