प्रभात खास जिले में 19 जुलाई तक लक्ष्य से अधिक 23 लाख 31 हजार 401 मानव दिवस का सृजन जुलाई 2024 तक 22 लाख 82 हजार 98 मानव दिवस सृजन का मिला था लक्ष्य ——— फोटो- मिट्टी की खुदाई करते मनरेगा मजदूर. ——– मदन कुमार, बांका जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत मानव दिवस सृजन कार्य में जिले का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. जुलाई माह में लक्ष्य से अधिक 102.77 फीसदी मानव दिवस का सृजन किया गया है. विभागीय जानकारी के मुताबिक, जुलाई 2024 तक 22 लाख 82 हजार 98 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन, 19 जुलाई तक ही 23 लाख 31 हजार 401 मानव दिवस का सृजन कर लिया गया है. एक तरह लक्ष्य से तीन प्रतिशत अधिक कामयाबी पायी गयी है. मानव दिवस सृजन मामले में जिले में व्यापक सुधार देखा जा रहा है. जाॅब कार्डधारियों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. उन्हें पंचायत स्तर में ही विभिन्न निर्माण कार्यों एवं मिट्टी खुदाई के कार्य में शामिल किया जा रहा है. खासकर डांड़ की सफाई, नहर निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, जीविका कार्य, पौधरोपण आदि कार्यों में मनरेगा मजदूरों को लगाया जा रहा है. साथ ही उनके खाते में तय मजदूरी भेज दी जा रही है. तीन लाख से अधिक जाॅब कार्ड भी दिये एक वित्तीय वर्ष में सौ दिनों के रोजगार से संबंधित कानूनी गारंटी देने वाले मनरेगा के माध्यम से लगातार जाॅब कार्ड भी निर्गत किया जा रहा है. विभागीय आंकड़े के मुताबिक, कुल 3 लाख 18 हजार 411 जाॅब कार्ड निर्गत किया गया है. निर्गत जाॅब कार्ड में अनुसूचित जाति के 47089, एसटी के 16845 और अन्य 2 लाख 54 हजार 477 मजदूर शामिल हैं. मानव दिवस सृजन प्रखंडवार अमरपुर- 189311 बांका- 176869 बाराहाट- 135958 बौंसी- 306539 बेलहर- 259877 चांदन- 167234 धोरैया- 273815 फुल्लीडुमर- 192497 कटोरिया- 117261 रजौन- 220972 शंभुगंज- 270068 —————– कहते हैं डीपीओ मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारियों को मानव दिवस सृजित कर काम दिया जा रहा है. इसका असर मजदूरों के जीवन स्तर में दिख रहा है. आगे भी मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन के साथ रोजगार देने की गारंटी जारी रहेगी. -मनोरंजन कुमार, डीपीओ, मनरेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है