13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को राजनीति में आना जरूरी : ज्योति

भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का दाउदनगर में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रखंड अध्यक्ष रवि पांडेय के आवास पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया

दाउदनगर. भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का दाउदनगर में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रखंड अध्यक्ष रवि पांडेय के आवास पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया. वे पटना से दाउदनगर होते हुए अंबा जा रही थी. इसी क्रम में श्री पांडेय के आवास पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि समाजसेवा और जनसेवा के उद्देश्य के साथ वे राजनीति में आयी हैं. आम जनता का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीति में जरुर आना चाहिए. महिलाओं के उत्थान के लिए काफी योजनाएं लायी गयी हैं. महिलाओं को बढ़-चढ़ करके आगे आना चाहिए. महिलाएं चुनाव लड़ती है लेकिन सिर्फ फेस बन कर रह जाती हैं. उन्हें आगे नहीं आने दिया जाता. उनके सारे कार्य उनके प्रतिनिधि करते हैं. उन्हें आगे आने दिया जाना चाहिए. उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. महिलाओं को प्रेरित करें और उन्हें आगे लायें. इस दौरान उन्होंने किसी सीट का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन स्पष्ट तौर पर कहा कि वे काराकाट लोकसभा क्षेत्र के ही छह में से किसी एक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. पार्टी जहां से भी उन्हें टिकट देगी, वे लड़ेंगी. हालांकि, उन्होंने पार्टी और विधानसभा क्षेत्र का खुलासा नहीं किया. सिर्फ उन्होंने यह कहा कि पार्टी से उनकी बातचीत चल रही है. मौके पर सतीश सिंह, आशुतोष सिंह, प्रकाश सिंह, अंशु सिंह, शिबू सिंह, उज्जवल सिंह, प्रेम सिंह राजपूत, मुकेश केसरी आदि उपस्थित थे.

पति का किया था चुनाव प्रचार

गौरतलब हो कि फिल्म अभिनेता पवन सिंह काराकाट का लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े थे और दूसरे स्थान पर रहे थे. उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने लोकसभा चुनाव में पवन सिंह का जमकर चुनाव प्रचार किया था और उसी समय से वे राजनीतिक रूप से सक्रिय देखी गई थी. कुछ दिन पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से उनके मिलने की बात राजनीतिक हलके में चर्चा का विषय बना था. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब वे राजनीति में आयी हैं तो मिलना-जुलना तो लगा रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel