13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lohri 2026 Mantra Jaap: आज लोहड़ी पर करें सूर्य देव के 108 नामों का जाप, घर में आएगी सुख-समृद्धि

Lohri 2026 Mantra Jaap: आज 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. लोहड़ी के अवसर पर जानिए सूर्य देव के 108 नाम, लोहड़ी की पावन अग्नि में 11 आहुति देने की सही विधि और सूर्य पूजा का महत्व, जिससे घर में सुख-समृद्धि और शुभता आती है.

Lohri 2026 Mantra Jaap: लोहड़ी का पर्व सूर्य देव, अग्नि और नई फसल से जुड़ा अत्यंत शुभ त्योहार माना जाता है। मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाई जाने वाली लोहड़ी पर सूर्य देव की पूजा और उनके 108 नामों का जाप करने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है. आज 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. मान्यता है कि लोहड़ी की पावन अग्नि में मंत्रों के साथ आहुति देने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और सौभाग्य में वृद्धि होती है.

Lohri 2026 पर सूर्य देव के 108 नामों का जाप क्यों है शुभ

लोहड़ी के दिन सूर्य देव के 108 नामों का जाप करने से जीवन में समृद्धि और शुभता आती है. विश्वास किया जाता है सूर्य देव को प्रात: समय में अर्घ्य देने और उनके नामों का जाप करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. इन 108 नामों का जाप करना सूर्य देव की कृपा को प्राप्त करने के लिए किया जाता है.

सूर्य देव के 108 नाम

  • ॐ सूर्याय नमः
  • ॐ अरुणाय नमः
  • ॐ भास्कराय नमः
  • ॐ रवये नमः
  • ॐ आदित्याय नमः
  • ॐ सवित्रे नमः
  • ॐ मार्तण्डाय नमः
  • ॐ दिवाकराय नमः
  • ॐ प्रभाकराय नमः
  • ॐ मित्राय नमः
  • ॐ पूष्णे नमः
  • ॐ हिरण्यगर्भाय नमः
  • ॐ मरीचये नमः
  • ॐ विकर्तनाय नमः
  • ॐ भानवे नमः
  • ॐ खगाय नमः
  • ॐ लोकचक्षुषे नमः
  • ॐ जगत्साक्षिणे नमः
  • ॐ विश्वात्मने नमः
  • ॐ विश्वतोमुखाय नमः
  • ॐ श्रीकराय नमः
  • ॐ ज्ञानदाय नमः
  • ॐ तपनाय नमः
  • ॐ तप्तचामीकराभाय नमः
  • ॐ हरये नमः
  • ॐ विश्वकर्मणे नमः
  • ॐ त्रिलोचनाय नमः
  • ॐ महातेजसे नमः
  • ॐ वृष्णये नमः
  • ॐ उदयकराय नमः
  • ॐ अस्तंगताय नमः
  • ॐ जयाय नमः
  • ॐ जयकराय नमः
  • ॐ हंसाय नमः
  • ॐ घृणये नमः
  • ॐ विवस्वते नमः
  • ॐ आदित्यपुत्राय नमः
  • ॐ सहस्रकिरणाय नमः
  • ॐ तिमिरोन्मथनाय नमः
  • ॐ शंभवे नमः
  • ॐ त्वष्टृ नमः
  • ॐ ऋग्वेदवे नमः
  • ॐ यजुर्वेदवे नमः
  • ॐ सामवेदवे नमः
  • ॐ अथर्ववेदवे नमः
  • ॐ वेदात्मने नमः
  • ॐ ब्रह्माय नमः
  • ॐ विष्णवे नमः
  • ॐ रुद्राय नमः
  • ॐ कालाय नमः
  • ॐ कालात्मने नमः
  • ॐ कालकर्त्रे नमः
  • ॐ कालसाक्षिणे नमः
  • ॐ दिगम्बराय नमः
  • ॐ वैराजाय नमः
  • ॐ विश्वसंभवाय नमः
  • ॐ तेजोमयाय नमः
  • ॐ त्रयीमयाय नमः
  • ॐ धर्माध्यक्षाय नमः
  • ॐ कर्मसाक्षिणे नमः
  • ॐ योगीश्वराय नमः
  • ॐ महायोगिने नमः
  • ॐ महावीराय नमः
  • ॐ महाबलाय नमः
  • ॐ धन्वंतरये नमः
  • ॐ दयाकराय नमः
  • ॐ यशस्कराय नमः
  • ॐ शिवाय नमः
  • ॐ शरण्याय नमः
  • ॐ शांताय नमः
  • ॐ ओंकाराय नमः
  • ॐ त्रिगुणात्मकाय नमः
  • ॐ पुरुषाय नमः
  • ॐ परमात्मने नमः
  • ॐ परब्रह्मणे नमः
  • ॐ सत्याय नमः
  • ॐ नित्याय नमः
  • ॐ निरंजनाय नमः
  • ॐ निर्गुणाय नमः
  • ॐ सगुणाय नमः
  • ॐ अनंताय नमः
  • ॐ आदिदेवाय नमः
  • ॐ महादेवाय नमः
  • ॐ जगन्नाथाय नमः
  • ॐ लोकनाथाय नमः
  • ॐ भूतभावनाय नमः
  • ॐ भवाय नमः
  • ॐ भवहर्त्रे नमः
  • ॐ विभवे नमः
  • ॐ धात्रे नमः
  • ॐ विधात्रे नमः
  • ॐ धारणाय नमः
  • ॐ सर्वलोकप्रकाशाय नमः
  • ॐ सर्वलोकनायकाय नमः
  • ॐ सर्वलोकसाक्षिणे नमः
  • ॐ करुणाकराय नमः
  • ॐ कमलनयनाय नमः
  • ॐ पद्महस्ताय नमः
  • ॐ पद्मनाभाय नमः
  • ॐ अमेयाय नमः
  • ॐ अप्रमेयाय नमः
  • ॐ अमोघाय नमः
  • ॐ महात्मने नमः
  • ॐ महाप्रभावाय नमः
  • ॐ तेजोनिधये नमः
  • ॐ सर्वकामफलप्रदाय नमः
  • ॐ भक्तवत्सलाय नमः
  • ॐ श्रीसूर्यनारायणाय नमः

ये भी पढ़ें: आज मनाया जा रहा है लोहड़ी का त्योहार, यहां जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

लोहड़ी की आग में 11 आहुति देने की सही विधि

लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित होने के बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्य देव के किसी भी एक नाम का उच्चारण करते हुए तिल, गुड़ या मूंगफली की 11 आहुति दें। प्रत्येक आहुति के साथ “ॐ सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें. शास्त्रों के अनुसार इससे सूर्य देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं.

लोहड़ी पर सूर्य देव के 108 नाम कब जाप करें?

प्रातः सूर्योदय के समय या लोहड़ी की अग्नि के समय.

क्या 108 नामों के बजाय 11 नामों का जाप कर सकते हैं?

हां, यदि समय कम हो तो 11 नामों का जाप भी फलदायी माना जाता है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel