9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : विवेकानंद के मूल्यों को अपना कर करें बेहतर चरित्र निर्माण : एमएलसी

Aurangabad News: आज के युवा को अपने चरित्र निर्माण पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा

औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के सभागार में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह शामिल हुए. उन्होंने विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज के युवा को अपने चरित्र निर्माण पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा. शिक्षकों से भी अपील की कि वे टेक्स्ट बुक के अतिरिक्त भारत की महान परंपराओं से छात्र-छात्राओं को रूबरू करवाएं. उन्होंने शिकागो में उनके ऐतिहासिक भाषण की चर्चा की और कहा कि एक संन्यासी अपने सादे परिधान में रहकर मानवता, दया, करुणा एवं वैश्विक भ्रातृत्व पर ऐसा आख्यान दिया कि तत्कालीन दुनिया में भारत की दुंदुभी बज गयी थी. प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि विवेकानंद का पूरा विचार आज हिंदुस्तान को दिशा दे रहा है और भारत आज फिर से दुनिया में अपना परचम लहराने को तैयार है. कार्यकम में उपस्थित भाजपा नेता उज्जवल कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे अपने चरित्रिक निर्माण के साथ-साथ मानसिक, आत्मिक एवं शारीरिक विकास पर ध्यान केंद्रित करें. कार्यक्रम के बाद विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह ने पूरे विद्यालय का समग्र अवलोकन कर प्रसन्नता जतायी एवं इसके कुशल नेतृत्व के लिए प्रधानाध्यापक की सराहना की. उन्होंने स्कूल के बाहर सड़क की ओर वाले भू-भाग को अपनी निधि से सुसज्जित करा ज्ञान वाटिका के रूप में विकसित करवाने की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel