19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाउन हॉल की मरम्मत नये सिरे से करायी जाये

औरंगाबाद न्यूज : मंत्री को पत्र लिख विभिन्न समस्याओं पर दिलाया ध्यान

औरंगाबाद न्यूज : मंत्री को पत्र लिख विभिन्न समस्याओं पर दिलाया ध्यान

प्रतिनिधि,

दाउदनगर.

भाजपा के नगर अध्यक्ष श्याम कुमार पाठक ने नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री को पत्र लिखकर जर्जर टाउन हॉल समेत अन्य मुख्य समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है और समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि दाउदनगर में लगभग दो दशक पुराना एकमात्र टाउन हॉल मौलाबाग में अवस्थित है. यह वर्तमान समय में बिल्कुल ही जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. इस टाउन हॉल में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं, जिससे शहर की आम जनता का मनोरंजन भी हुआ करता है. यदा-कदा इंडोर गेम्स भी टाउन हॉल में आयोजित किये गये हैं. वर्तमान में यह इतना जर्जर हो गया है कि इसकी छत कब गिर जायेगी, कहा नहीं जा सकता है. यदि इसकी मरम्मति नये सिरे से करा दी जाये, तो शहर वासियों के लिए एक मनोरंजन स्थल की कमी की भरपाई हो सकती है.

बालिका इंटर स्कूल की ओर भी कराया ध्यान आकृष्ट

भाजपा नगर अध्यक्ष ने नगर विकास एवं आवास मंत्री का ध्यान बालिका इंटर स्कूल की ओर दिलाते हुए कहा है कि दाउदनगर में अवस्थित एकमात्र बालिका इंटर विद्यालय में वर्षों पुराना एक मंच स्थापित है, जिस पर अक्सर कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. नगर पर्षद एवं विद्यालय परिवार की उदासीनता के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो गया है, जिस पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मंच पर अक्सर ही महापुरुषों की जयंती आयोजित की जाती रही है. यदि इस मंच का पुनरुद्धार कर दिया जायेगा, तो मंच की कमी दूर हो जायेगी.

उद्यान का निर्माण कराने की मांग

उन्होंने दाउदनगर शहर में एक उद्यान का निर्माण कराने की मांग करते हुए कहा है कि एक उद्यान की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसके लिए कई बार संबंधित पदाधिकारी से उद्यान निर्माण के लिए अनुरोध भी किया गया है. शहर की जरूरत को देखते हुए यहां उद्यान का निर्माण कराने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel