Bridge In Bihar: सीतामढ़ी-शिवहर-मोतिहारी नए रेल खंड पर हाई लेबल ब्रिज बनाया जाएगा. यह पुल शिवहर में बागमती नदी पर बनेगा. इस पुल के बनने से 3 जिलों के लोगों को बड़ा फायदा पहुंच सकेगा. इस पुल की लंबाई लगभग 61 मीटर और चौड़ाई नौ मीटर की होगी. इसमें दो रेल ट्रैक बनाए जा सकेंगे. पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से निर्माण को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.
पुल के निर्माण में इतने रुपए हो सकते हैं खर्च
जानकारी के मुताबिक, बागमती नदी पर बनने वाले इस पुल के निर्माण में लगभग 70 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. नए रेल खंड से तीन जिलों सीतामढ़ी, शिवहर और पूर्वी चंपारण के बीच कनेक्टिविटी मजबूत हो सकेगी. सीतामढ़ी से शिवहर के बीच रेल लाइन की लंबाई करीब 28 किलोमीटर और शिवहर से मोतिहारी के बीच लगभग 51 किलोमीटर है.
नई रेल लाइन को लेकर जमीन अधिग्रहण के काम में तेजी
हाल ही में रेल लाइन के निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण और सर्वे के काम में तेजी आने से जुड़ी खबर आई थी. सीतामढ़ी से शिवहर जिले के बीच 28 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के जमीन सर्वे और अधिग्रहण का काम कर लिया गया है. 28 किलोमीटर में से 17.5 किलोमीटर सीतामढ़ी जिले और 10.5 किलोमीटर शिवहर में बनेगा. इसमें 13 पुल तो 62 पुलिया बनाये जाएंगे. इस रूट में रेवासी, धनकौल और शिवहर में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा.
दरअसल, यह परियोजना पहली बार शिवहर को रेल से जोड़ेगी. शिवहर जिले में रेल कनेक्टिविटी के होने से दूसरे बड़े शहरों में आना-जाना आसान हो सकेगा. इसके साथ ही मुंबई या फिर दिल्ली जाने के लिए मुजफ्फरपुर या फिर बापूधाम मोतिहारी भी लोगों को जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
रेल प्रोजेक्ट के पूरा होने से बड़ा फायदा
रेल परियोजना के पूरा होने से बिहार में रोजगार के नए अवसर बनेंगे. छोटे और मध्यम व्यापारियों को अपने सामान को दूसरे जगह ले जानें में आसानी होगी. इस कदम से स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकेगी और बिहार में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस रूट पर रेल चलने से यातायात की व्यवस्था बेहतर होगी और राज्य के नागरिकों की जीवनशैली में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.

