21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Talwiinder: कौन हैं चेहरा छुपाने वाले सिंगर तलविंदर? दिशा पटानी के साथ दिखने के बाद क्यों मचा शोर

Talwiinder: पंजाबी सिंगर तलविंदर, जो अक्सर अपना चेहरा छुपाते हैं, दिशा पाटनी के साथ वेडिंग और एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. दोनों के बीच नजदीकी ने सोशल मीडिया पर चर्चा बढ़ा दी है. जानिए तलविंदर की पहचान और दिशा संग अफवाहों की पूरी कहानी.

Talwiinder: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उदयपुर में हुई नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी से जुड़े कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिनमें दिशा पटानी को पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ देखा गया. इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कौन हैं तलविंदर और उनके करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें.

कौन हैं तलविंदर?

तलविंदर सिंह सिद्धू, जिन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके स्टेज नेम Talwiinder के नाम से जाना जाता है, एक स्वतंत्र पंजाबी सिंगर, कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. उनका जन्म नवंबर 1997 में पंजाब के तरनतारन में हुआ था. अपने जीवन के शुरुआती वर्षों में उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में भी समय बिताया.

तलविंदर की पहचान उनकी अनोखी म्यूजिक स्टाइल है, जिसमें पंजाबी बोलों के साथ हिप-हॉप, आर एंड बी, ट्रैप और सिंथ-पॉप जैसे इंटरनेशनल म्यूजिक जॉनर का फ्यूजन देखने को मिलता है. इमोशनल लिरिक्स और मॉडर्न साउंड के कारण वे इंडिपेंडेंट पंजाबी म्यूजिक सीन के सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाले कलाकारों में गिने जाते हैं.

पहचान छिपाना है खासियत

तलविंदर की एक और खास बात है उनकी रहस्यमयी छवि. वे अक्सर परफॉर्मेंस के दौरान अपना चेहरा ढकते हैं या फेस पेंट का इस्तेमाल करते हैं. उनका मानना है कि कलाकार की पहचान उसके चेहरे से नहीं, बल्कि उसके संगीत से होनी चाहिए.

क्या दिशा पटानी और तलविंदर डेट कर रहे हैं?

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी के बाद दोनों को उदयपुर एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया, जिससे डेटिंग की चर्चाएं और तेज हो गईं. हालांकि, दिशा पटानी या तलविंदर की ओर से अब तक इस रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में दोनों के बीच क्या रिश्ता है, यह फिलहाल रहस्य ही बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: उदयपुर में सात फेरे, बहन कृति सेनन ने उठाई नुपुर की फूलों की चादर

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel