Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन और एक्ट्रेस नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी कर ली है. उदयपुर में हुई इस शाही शादी की पहली झलक कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे फैंस और सेलेब्स से खूब प्यार मिल रहा है. दोनों ने सोमवार शाम इंस्टाग्राम पर हिंदू रीति-रिवाजों से हुई शादी की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें परिवार और करीबी दोस्त भी नजर आए.
सिंदूरदान के वक्त साथ दिखी बहन कृति सेनन

तस्वीरों में नुपुर और स्टेबिन मंडप में सात फेरे लेते हुए मुस्कुराते दिख रहे हैं. एक फोटो में स्टेबिन नुपुर के माथे पर प्यार से किस करते नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में सिंदूरदान के वक्त नुपुर की बहन कृति सेनन उनके पीछे खड़ी दिखाई दीं. इस खास पल ने फैंस का दिल जीत लिया.
कृति सेनन ने थामी अपनी बहन के लिए फूलों की चादर

एक अन्य तस्वीर में कृति सेनन अपने भाइयों के साथ मिलकर नुपुर की फूलों की चादर थामे नजर आईं, जब नुपुर दुल्हन बनकर मंडप की ओर बढ़ रही थीं. आखिरी तस्वीर में दोनों परिवारों के सदस्य कपल को आशीर्वाद देते हुए दिखाई दिए. शादी की तस्वीरों में पारंपरिक परिधान, सादगी और भावनाओं का खूबसूरत मेल देखने को मिला.
“तू मेरे कल का सुकून, ते आज का शुक्र”

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नुपुर और स्टेबिन ने कैप्शन लिखा, “तू मेरे कल का सुकून, ते आज का शुक्र. 11.01.2026”. इस पोस्ट पर कृति सैनन ने दिल और नजर वाले इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की. वहीं दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर समेत कई सेलेब्स ने कपल को बधाइयां दीं.
तीन दिनों का भव्य कार्यक्रम
नुपुर और स्टेबिन की शादी तीन दिनों तक चली, जिसमें मेहंदी, संगीत और हल्दी जैसे पारंपरिक समारोह शामिल रहे. खास बात यह रही कि कपल ने पहले क्रिश्चियन वेडिंग की और इसके बाद हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया. शादी में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए.

