देव.
देव प्रखंड के सटवट गांव में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन होगा. तैयारी अंतिम चरण में है. प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ध्वजारोहण किया गया. सर्वप्रथम ग्रामीणों ने पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ ध्वज को सभी देवालय में भ्रमण कराया. शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ ध्वज पूजन का कार्यक्रम बालयोगी संत श्री तुलसीदास जी महराज के सानिध्य में ज्योतिषाचार्य सतीश पाठक, आचार्य नीरज मिश्रा द्वारा संपन्न कराया गया. उन्होंने कहा कि यह भगवान शिव को समर्पित एक विशेष यज्ञ है. इसे लोक कल्याण के उद्देश्य से किया जाता है. इस यज्ञ में रुद्र मंत्रों का उच्चारण किया जाता है और भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है. रुद्र महायज्ञ का आगाज 19 मई को होगा. 25 मई को भंडारे का आयोजन होगा. इधर, नगर भ्रमण व ध्वाजारोहण कार्यक्रम में समाजसेवी विजय सिंह, रवि गुप्ता, अंकित पाठक, दिलीप कुमार, प्रिया कुमारी, नंदकिशोर मेहता, रुपेश पांडेय, विजय पांडेय, दीपक गुप्ता, संतोष सिन्हा, निरंजन वर्मा आदि ने भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है