11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्पात लदा ट्रक लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार, अपराधियों की टॉप-10 सूची में था शामिल

गिरफ्तार अपराधी की पहचान भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप गांव निवासी संतोष यादव उर्फ संतोष कुमार के रूप में हुई है

औरंगाबाद ग्रामीण. जिले के टॉप-10 की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी को बारुण थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप गांव निवासी संतोष यादव उर्फ संतोष कुमार के रूप में हुई है. बुधवार को एसपी अंबरीश राहुल ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रेसवार्ता कर जानकारी साझा की. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की एक टीम है, जिसमें उत्तरप्रदेश के भी बदमाश शामिल हैं. यह नेशनल हाइवे 19 पर ट्रकों की लूट कांड को अंजाम देते थे. इनका एक अंतराज्यीय गिरोह हैं. गौतलब है कि आठ जून 2022 को बारुण थाना क्षेत्र के गैमन पुल के समीप इस्पात लदे एक ट्रक को कुछ अपराधकर्मियों द्वारा चालक एवं सह चालक को बंधक बनाकर लूट लिया गया था. लूटी गयी इस्पात की कीमत करीब 22 लाख 314 रुपये थी. इनलोगों का गिरोह एक चारपहिया वाहन से चलता था. ट्रकों को रुकवाकर उसमें चालक व सह चालक को बंधक बनाकर किसी सुनसान इलाके के छोड़ दिया जाता था. इस कांड में भी आरोपितों द्वारा चालक एवं सह चालक को बंधक बनाकर भोजपुर जिले के एक सुनसान जगह छोड़ दिया गया था. मामले में बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए उनके निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया था. पुलिस ने लूटे गये ट्रक तथा इस्पात को पहले ही बक्सर के नावानगर से बरामद किया था. इस कांड में संलिप्त 11 अभियुक्तों में से आठ अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं. मामले में शामिल और जिले के टॉप-10 अपराधियों में एक संतोष फरार चल रहा था, जिसे तकनीकी एवं उपयुक्त साक्ष्यों के आधार पर बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने बताया कि इस्पात लदे ट्रक लूटकांड के बाद संतोष बीते दो सालों से फरार चल रहा था. इधर, अथक प्रयास के बाद फरार आरोपित को गुप्त सूचना पर पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपराध को स्वीकार भी किया है. आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वैसे पहले भी इसका अपराधिक इतिहास रहा हैं. शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. जल्द ही फरार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel