38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : अनुशासित बच्चे राज्य व राष्ट्र का नाम करते हैं रोशन : एसडीपोओ

Aurangabad News :प्रोग्रेसिव शिक्षण संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम, स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुटुंबा.

शिक्षा में संस्कार और अनुशासन का खास महत्व है. अनुशासित बच्चे हीं घर परिवार राज्य व राष्ट्र का नाम रौशन करते है. ये बातें सदर एसडीपोओ संजय कुमार पांडेय ने कही. वे मंगलवार को प्रोग्रेसिव शिक्षण संस्थान में आयोजित वार्षिकोत्सव को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्र, प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, प्रो भीम सिंह, प्रो नरेंद्र सिंह, अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण दुबे व सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा से मनुष्य में विनम्रता आती है. वशर्ते शिक्षा से अध्यात्म का संबंध हो. खेलकूद व संगीत भी एक विधा है, जो वर्तमान समय में अनिवार्य है. प्राचार्य डॉ मिश्र ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन के लिए सबसे शक्तिशाली उपकरण हैं, जो हमें केवल ज्ञान नहीं बल्कि इंसान बनने के लिए भी प्रेरित करती है. मनुष्य को हर चुनौतियों से सामना करने के लिए शिक्षा जरूरी है. प्रमुख ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को कर्तव्य व अधिकारों को समझने की क्षमता प्रदान करती है. जिला पार्षद सदस्य सुरेंद्र यादव ने कहा कि बच्चे कच्चे मिट्टी के समान होते है. इनके भविष्य संवारने की जिम्मेदारी गुरू के साथ माता-पिता को होती है. विवेकानंद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ शंभू शरण सिंह, अधिवक्ता श्री विद्यार्थी ने कहा है कि यह जिले का पहला वार्षिकोत्सव है, जो वैदिक मंत्रोचार व आध्यात्मिक व्यवहार के साथ शुरू किया गया है. इधर, वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने तरह-तरह के विज्ञान के मॉडल तैयार कर अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही. छात्र स्वीटी सिंह ने गुरु वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया. अतिथियों के स्वागत में छात्राओं ने वेलकम नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों ने गीत-संगीत में मनमोहन प्रस्तुति दी. विद्यालय की छात्रा करिश्मा स्वीटी सृष्टि कृति वर्षा पीहू रोशनी नव्या आराध्या आदि ने संयुक्त रूप से राधे कृष्णा के संगीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी वहीं विद्यालय की छात्रा रिधि, अंजुम खुशी, परी, नेहा, सिमरन, पूजा, मानसी, लवण्या आदि ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने का संदेश दिया. माही, मधु, मानसी, सुरभि, पायल, नेहा, सुगंधा आदि ने मेरे चौखट पर चलकर आज चारों धाम आये हैं, गीत की प्रस्तुति दी तो दर्शकों ने जय श्री राम का जयघोष किया. छात्र रोशन, रौनक, रोहित, गोल्डेन, दिव्यांशु, अमृत व हर्ष ने देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी. इसी तरह विद्यालय के अन्य बच्चों ने भी गीत के विभिन्न विधाओं के माध्यम से लोगों को सभ्यता, संस्कृति एवं सामाजिकता का संदेश दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी के राष्ट्रवादी कथावाचक सच्चिदानंद त्रिपाठी व संचालन संस्थापक वेदप्रकाश तिवारी ने किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कुमारी शशि, उप प्राचार्य जय मंगल सिंह, जीतू तिवारी, कंचन सिंहा, रीता सिंह, शिवम पांडेय, जितेंद्र यादव, उज्ज्वल कुमार, राहुल कुमार सिंह, नेहा शर्मा, प्रिया सिंह, गायत्री देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel