11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रफीगंज के शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की होगी व्यवस्था

जनता दरबार में एसपी ने की 150 से अधिक मामलों की सुनवाई

जनता दरबार में एसपी ने की 150 से अधिक मामलों की सुनवाई रफीगंज. रफीगंज थाना परिसर में गुरुवार को जनता दरबार लगाया गया. इसमें एसपी अंबरीश राहुल ने मामले की सुनवाई की. अधिकांश मामले जमीन से संबंधित आये. पोगर गांव की प्रिया सिंह एवं लक्ष्मी देवी, चरकावां निचलीडीह के तीर्थ यादव, ढोसिला के रंजीत रजक ने जमीन से संबंधित एसपी से शिकायत की. पाठक बिगहा के सत्येंद्र सिंह ने अपने चाचा के विरुद्ध बिजली के तार काटने को लेकर शिकायत की. इसी बीच झिकटिया गांव के भगवान साव की पत्नी राजमणि देवी ने शिकायत की कि बेटा मारपीट करता है. एसपी ने महिला पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. शहर के इमादपुर मुहल्ला निवासी अंसार ने धरहरा गांव में कब्रिस्तान अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की. हम पार्टी के नेता रंजय सिंह ने भदवा बाजार में पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग की. कहा कि रफीगंज से औरंगाबाद के बीच में भदवा बाजार है. 1990 में वहां पुलिस पिकेट था लेकिन उसे हटा दिया गया था. आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए अतिआवश्यक है. शहरी क्षेत्र में लग रहे जाम की समस्या को लेकर उपस्थित लोगों ने उसके निदान के लिए ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था की मांग की. पुलिस अधीक्षक ने भदवा में शीघ्र ही पुलिस पिकेट लगाने एवं शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या पर कहा कि 10 बजे सुबह से शाम चार बजे तक ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था की जायेगी. इस दौरान दिन में लोडिंग एवं अनलोडिंग करने वाले वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा. उन्होंने ने कहा कि बिहार सरकार कि जनता दरबार एक नई पहल है. लगभग 150 आवेदन आए. निष्पादन के लिए अधीनस्थ पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. मौके पर सदर एसडीपीओ टू चंदन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर विनय कृष्ण प्रसाद, थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआई कुशो कुमार, एसआई मिथिलेश कुमार, एसआई विनोद कुमार, एसआई गीतांजलि कुमारी, एसआई मनोरमा कुमारी, एसआई निरंजन कुमार, एएसआई मुक्ति देव निराला, एएसआई राम अवधेश सिंह, बबनजीत कुमार, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, कोटवारा मुखिया बिंदेश्वर कुमार सिंह, तजम्मुल खान, वार्ड पार्षद नूरुल हुदा खान, वार्ड पार्षद गुलाम रसूल, वार्ड पार्षद राजेश कुमार गुप्ता, केराप मुखिया प्रतिनिधि राजेश पासवान, पोगर मुखिया शंकर दयाल यादव, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, संतोष यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel