औरंगाबाद शहर.
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में गुरुवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति तथा डीएलसीसी की बैठक हुई. संयोजक व अग्रणी जिला प्रबंधक आनंद वर्धन ने बैठक में सभी सदस्यों का स्वागत किया. अध्यक्ष की अनुमति से सभा की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक ने पिछली बैठक में लिये गये निर्णय की कार्यवाही पर बिंदुवार चर्चा की. अध्यक्ष ने प्रगति प्रतिवेदन पर संतोष प्रकट किया तथा सदन ने ध्वनि मत से इसकी पुष्टि की. अग्रणी जिला प्रबंधक आनंद वर्धन ने बैंकों से संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के बैंकों का समग्र सीडी रेशियो दिसंबर 2024 में 61.97 प्रतिशत है. जबकि राज्य का सीडी रेशियो 56.86 प्रतिशत है. इसमें मुख्यतः इंडियन बैंक, कैनरा बैंक, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, आइडीबीआइ बैंक, बंधन बैंक, उत्कर्ष बैंक की उपलब्धि काफी अच्छी रही. परंतु बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि का सीडी रेशियो 35 फीसदी से भी कम है, जिसमें सुधार की आवश्यकता है. जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को अपने क्षेत्र के सभी योग्य उद्यमियों को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, पीएमएफएमई, मुद्रा ऋण एवं योग्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने को कहा. उन्होंने सभी विभागों एवं बैंकरों को आपस में समन्वय स्थापित कर जिले के विकास में अहम भूमिका निमाने को कहा. वार्षिक साख योजना की उपलब्धि दिसंबर तिमाही तक 31.09 प्रतिशत रहने पर जिलाधिकारी ने असंतोष जाहिर किया. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि पीएमएफएमई के अंतर्गत लक्ष्य 240 के विरुद्ध 174 एवं मात्र 72 प्रतिशत ही लक्ष्य प्राप्त किया गया है, जो कि संतोषजनक नहीं है. पीएमइजीपी में लक्ष्य 155 के विरुद्ध 191 प्राप्त कर लिया गया है, जिसपर अध्यक्ष द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी.लाभुकों को उपलब्ध करायें केसीसी
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत लाभुक एवं पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का आग्रह किया. स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत जिले में 24757 ग्रुप बनाये गये हैं, जिसके तहत 24624 स्वयं सहायता समूह को बैंकों द्वारा प्रथम लिंकेज ऋण उपलब्ध करा दिया गया है. सदन ने इस उपलब्धि पर प्रसन्न्ता जाहिर की. जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा योजना जैसी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना पर अच्छी उपलब्धि पर बैंकरों को बधाई दी. अटल पेंशन योजना के अंतर्गत जिले की सराहनीय उपलब्धि पर अध्यक्ष ने प्रसन्नता जाहिर की. वहीं नाबार्ड द्वारा तैयार संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2025-26 का बुक विमोचन जिलाधिकारी द्वारा किया गया. संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2025-26 की विस्तृत चर्चा करते हुए डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि औरंगाबाद जिले में प्राथमिकता क्षेत्र के लिए संभाव्यतायुक्त प्रस्तावित ऋण योजना लगभग 7282 करोड़ का है. डीएलसीसी की बैठक के साथ ही जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक ने बताया कि वितीय वर्ष 2024-25 में संस्थान द्वारा कुल 1150 लक्ष्य के विरुद्ध 1205 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने बत्ताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल में 30 दिवसीय दो पहिया वाहन मरम्मत एवं 10 दिवसीय फास्ट फुड का प्रशिक्षण प्रारंभ होने वाला है. इच्छुक आवेदक संस्थान में आकर जल्द नामांकन करा सकते हैं. बैठक में वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग), क्षेत्रिय प्रबंधक एसबीआई, नाबार्ड के डीडीएन, आरबीआई पटना के अग्रणी जिला अधिकारी, डीबीजीबी के क्षेत्रिय प्रबंधक, पीएनबी मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी (प्रतिनिधि), जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक एवं जिले के सभी बैंक समन्वयक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

