दाउदनगर. नगर पर्षद द्वारा प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शहर में व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया. यह अभियान नगर पर्षद दाउदनगर के सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी अमन कुमार के नेतृत्व में संचालित किया गया. नगर पर्षद की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से दाउदनगर शहर के चावल बाजार, बाजार रोड सहित अन्य प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में दुकानों और प्रतिष्ठानों की गहन जांच की. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में थर्मोकोल से बने कप, प्लेट, गिलास व अन्य एकल उपयोग प्लास्टिक सामग्री जब्त की गयी. जब्त सामग्री की संख्या हजारों में है, जिसे जब्त कर लिया गया. नौ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 2100 रुपये जुर्माने की वसूली की गई है. लगभग पांच किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया है. टाउन स्वच्छता पदाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद घातक है और सरकार द्वारा इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद यदि कोई दुकानदार या कारोबारी इसका उपयोग या भंडारण करते पाये गये, तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जायेगी. नगर पर्षद की इस कार्रवाई से शहरवासियों में स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त दाउदनगर की उम्मीद जगी है. नगर प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करें और प्रशासन का सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

