दाउदनगर.
ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पुराना शहर में स्थित दाऊद खां का किला परिसर जल्द ही दूधिया रोशनी से जगमग होगा. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. नगर पर्षद द्वारा हाइ मास्ट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जल्द ही हाइ मास्ट लाइट लगाया जायेगा. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश प्रसाद व शिव कुमार ने परिसर का जायजा लिया. मौके पर स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद सोहैल अंसारी, एहसान अहमद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार, कमाल खान, युवराज पांडेय आदि उपस्थित थे. परिसर में हाइ मास्ट लाइट लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है जल्द.काम शुरू होने वाला है. लाइट लगने के बाद किला परिसर रोशनी से जगमग रहेगा. परिसर के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी अंधेरे से राहत मिलेगी. सूत्रों से पता चला कि लगभग छह-सात साल पहले कराये गये सौंदर्यीकरण के दौरान किला परिसर में कुछ पोल भी लगाये गये थे. उस पर लाइट भी लगाये गये थे. अधिकांश पोल गायब हो चुके हैं. कुछ पोल बच रहे हैं, लेकिन लाइट कभी नहीं जला. सौदर्यीकरण के दौरान जो पोल व लाइट लगाये गये, वह बेकार साबित हुआ और किला परिसर अंधेरे में ही तब्दील रहा. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने बताया कि शहर में पांच स्थानों पर हाइ मास्ट लाइट लगाने की योजना बनायी गयी है. फिलहाल, चार स्थानों पर हाइ मास्ट लाइट लगाया जा रहा है. इसमें दाऊद खां का ऐतिहासिक किला परिसर भी शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है