दाउदनगर/गोह.
बंदेया थाने की पुलिस ने बंदेया थाना क्षेत्र के बेतुला गांव के एक घर से अवैध हथियार व कारतूस बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बेतुला निवासी नागेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है. दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने गोह थाने में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नागेंद्र यादव अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. नागेंद्र यादव के घर की घेराबंदी कर विधिवत तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान घर के अंदर बने कमरा से सटे एक करकट के कच्चा कमरा के ऊपर दो करकट के बीच काला एवं लाल कपड़े की पोटली में एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि नागेंद्र यादव को विधिवत गिरफ्तार करते हुए बंदेया थाना कांड संख्या 27/25 दर्ज किया गया है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में बंदेया थानाध्यक्ष के अलावे सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है