औरंगाबाद न्यूज : झारखंड के बोकारो का था रहने वाला
युवक बाइक से पिता को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा थाप्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के गेमन पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के नजदीक देवी मंदिर निवासी राजकुमार चौहान के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है. हालांकि, युवक कहां जा रहा था और कैसे दुर्घटना हुई, इसकी जानकारी नहीं है. बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली कि एक युवक अपने पिता को बाइक से डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान दुर्घटना में वह घायल हो गया. घटना के बाद नेशनल हाइवे के एंबुलेंस कर्मियों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिली कि युवक की मौत के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है