औरंगाबाद (कोर्ट) : शहर के अंदर बाजार स्थित दुकानों में लगाये गये बिजली मीटरों को विभाग के अधिकारियों द्वारा हटाये जाने पर व्यवसायी भड़क उठे. व्यवसायियों ने इसके विरोध में महावीर मंदिर मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.
लगभग आधा घंटे तक व्यवसायियों ने मुख्य सड़क को जाम रखा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रदर्शन कर रहे व्यवसायी आसफाक, अब्दुला अंसारी, पिंटु कुमार, अब्दुल मन्नान, दिलीप साव, हैदर अली, सहाबुदीन आदि का कहना था कि बिजली विभाग के जेइ अमरेश कुमार व एसडीओ विनोद कुमार अचानक दुकान में पहुंचे और बिना कुछ बताये बिजली मीटर को जबरदस्ती हटाने लगे. मीटर किस कारण से हटाया जा रहा था, इसके बारे में कुछ नहीं बता रहे थे. सिर्फ इतना कह रहे थे कि नया मीटर लगाया जायेगा. इसके लिए किसी को दो हजार तो किसी को तीन हजार रुपये देने की बात कहने लगे. व्यवसायियों ने जब इसका विरोध किया तो अधिकारी होने का धौंस जमाने लगे. नियमों का हवाला देने लगे और कहा कि बिजली विभाग की ओर से ऐसा किया जा रहा है.
पुराने मीटर को हटा कर नये मीटर लगाये जा रहे हैं. व्यवसायियों को उग्र होते देखे विभाग के आये अधिकारी वहां से चले गये. जाम की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे, और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इस मामले की लिखित शिकायत व्यवसायियों ने थाने में की है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.