शहर में अब तक नहीं लगे पनशाला स्टॉल परेशानी. गरमी ने दी दस्तक, सुखने लगे लोगों की हलक धूप में कुछ कदम चलने ही लोगों को लग ही प्यास फोटो नंबर-4,परिचय- कारगिल शहीद चौक पर लगा वाटर कूलर भाग-दौड़ व रोजमर्रा के काम के चक्कर में सड़कों पर चलते-चलते बढ़ी गरमी के कारण लोगों के हलक सूखने लगे हैं. लोगों को प्यास बुझने के लिए कहीं पर भी पनशाला की व्यवस्था नहीं है. प्रतिनिधि4औरंगाबाद (सदर)तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों की प्यास भी बढ़ने लगी है. धूप में कुछ कदम चलने ही लोगों को प्यास लग जा रही है. शहर में कहीं भी लोगों को प्यास बुझाने के लिए अब तक पनशाला की व्यवस्था नहीं की गयी है, जहां दो घूंट पानी पीकर लोगों अपनी प्यास बुझा सकें. संपन्न लोग पानी खरीद कर पी ले रहे हैं. लेकिन, गरीब लोग प्यास बुझाने के लिए बेचैन हो जा रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्व में शहर के समाजसेवी संगठन व प्रशासनिक स्तर से शहर के चिह्नित स्थानों पर पनशाला स्टॉल लगाये जाते थे. लेकिन, इस बार कहीं भी पनशाना की व्यवस्था नहीं की गयी है. शहर के रमेश चौक, कारगिल शहीद चौक, कचहरी मोड़, करमा मोड़, बाइपास रोड व कॉलेज मोड़ सब्जी मार्केट में पनशाला की विशेष जरूरत महसूस की जा रही है. की जा रही तैयारी समाजसेवी संगठन व नगर पर्षद के मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर में पनशाला खोलने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जगहों का भी चयन कर लिया गया है. 14 अप्रैल के बाद पनशाला खोलने की पहल की जायेगी. कारगिल शहीद चौक पर लगा वाटर कूलर भीषण गरमी को देखते हुए स्व फौदारी साव की स्मृति में कारगिल शहीद चौक पर मुख्य पार्षद स्वेता गुप्ता द्वारा वाटर कूलर लगाया गया है. यह गुरुवार से काम करना शुरू कर दिया है. इससे लोग अपनी प्यास बुझा सकेंगे. नगर पर्षद द्वारा चापाकलों की मरम्मत करायी जा रही है.शिव गुप्ता, मुख्य पार्षद प्रतिनिधिरौट्रेक्ट क्लब मौर्य द्वारा जल्द भी शहर में पनशाला की व्यवस्था की जायेगी. संस्था के लोगों द्वारा महावीर मंदिर मोड़ व पुरानी जीटी रोड स्थित अंदर बाजार के समीप 20 अप्रैल से पनशाला का की व्यवस्था की जायेगी. अरुण कुमार गुप्ता, अध्यक्ष , रौट्रेक्ट मौर्यसरस्वती आराध्य समिति द्वारा सतुआन के बाद शहर में पनशाला की व्यवस्था की जायेगी. चूंकि सतुआन के पूर्व घड़ा नहीं खरीदा जाता. इस लिए संगठन अभी इस पर निर्णय नहीं लिया है. 14 अप्रैल के बाद निश्चित रूप से शहर में पनशाला की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए शहर के धर्मशाला चौक और आसपास के भीड़ वाले इलाकों को चिह्नित किया गया है. पंकज वर्मा , पदाधिकारी सरस्वती अराधय समितिपूर्व में सीतयोग संस्थान द्वारा शहर में पनशाला की व्यवस्था की गयी थी. इस बार गरमी पिछले एक सप्ताह से अचानक बढ़ गयी है. 15 अप्रैल के बाद पनशाला की व्यवस्था शहर के कई स्थानों पर की जायेगी. कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, चेयरमैन सीतयोग संस्थान समदर्शी प्रेरणा संस्थान द्वारा शहर के महाकाल मंदिर के समीप हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीषण गरमी को देखते हुए पनशाला की व्यवस्था की जायेगी. अनिल सिंह ,समदर्शी प्रेरणा संस्थान
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर में अब तक नहीं लगे पनशाला स्टॉल
शहर में अब तक नहीं लगे पनशाला स्टॉल परेशानी. गरमी ने दी दस्तक, सुखने लगे लोगों की हलक धूप में कुछ कदम चलने ही लोगों को लग ही प्यास फोटो नंबर-4,परिचय- कारगिल शहीद चौक पर लगा वाटर कूलर भाग-दौड़ व रोजमर्रा के काम के चक्कर में सड़कों पर चलते-चलते बढ़ी गरमी के कारण लोगों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement