Advertisement
वाहन जांच के दौरान थाने के सामने किया हंगामा
औरंगाबाद (ग्रामीण) : नगर थाने की पुलिस द्वारा शहर में चलाये जा रहे बाइक जांच अभियान विवादों के घेरे में रह रहा है. शहरवासियों का कहना है कि बाइक जांच के नाम पर पुलिस परेशान कर रही है.अपराधी तो पकड़े नहीं जा रहे हैं और आम लोग को परेशान किया जा रहा है. रविवार की […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : नगर थाने की पुलिस द्वारा शहर में चलाये जा रहे बाइक जांच अभियान विवादों के घेरे में रह रहा है. शहरवासियों का कहना है कि बाइक जांच के नाम पर पुलिस परेशान कर रही है.अपराधी तो पकड़े नहीं जा रहे हैं और आम लोग को परेशान किया जा रहा है.
रविवार की सुबह नगर थाना गेट के समीप चलायी गयी जांच अभियान के दौरान कुछ लोगों ने थाने में हंगामा किया और फिर थाना गेट के समीप ही सड़क जाम करने पहुंच गये. नगर थाने के दारोगा असलम अली ने लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह शांत कराया. समाजसेवी संस्था रौट्रेक्ट मौर्य के पूर्व अध्यक्षसंतोष कुमार यादव, शहर के ही रहनेवाले अमित कुमार, मनोज कुमार, आशीष कुमार, त्रिवेणी सिंह व राहुल शर्मा का कहना था कि जांच के नाम पर या तो पुलिस कोरम पूरा कर रही है या फिर लोगों के लिए बेवजह की परेशानी खड़ी कर रही है.
थाने के अंदर बैठे पदाधिकारी कुछ कांस्टेबल से बाइक सवार कोसड़क पर रोकवाते हैं और फिर बाइक को जब्त कर थाने ले जाते हैं. पुलिस के ऐसे जवान जांच करते हैं जिन्हें यातायात व्यवस्था की कोईजानकारी भी नहीं है.
थाने मेंफाइन के नाम पर घंटों बैठायाजाता है, जिन व्यक्तियों की पैरवी होती है उन्हें आसानी से छोड़ दियाजाता है और जिनकी पैरवी नहीं होती है उन्हें घंटों बैठा कर परिवहन विभाग के कार्यालय में फाइन के लिए भेज दिया जाता है. इन लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करने की मांग की है और कहा है कि जांच के दौरान ही फाइन की प्रक्रिया पूरी की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement