Advertisement
माओवादियों का फरमान, खाली करो गांव
औरंगाबाद (ग्रामीण) : मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी इलाके में पहाड़ों की तलहटी में बसे पचरुखिया गांव को नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी ने खाली करने का फरमान जारी किया है. नक्सलियों के फरमान से गांव के लोग दहशत में हैं. कल तक जिन चेहरों पर पुलिस की तरफ से बुनियादी सुविधाएं प्राप्त होने की खुशी झलक कर […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी इलाके में पहाड़ों की तलहटी में बसे पचरुखिया गांव को नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी ने खाली करने का फरमान जारी किया है. नक्सलियों के फरमान से गांव के लोग दहशत में हैं.
कल तक जिन चेहरों पर पुलिस की तरफ से बुनियादी सुविधाएं प्राप्त होने की खुशी झलक कर रही थी, वह नक्सली फरमान से गायब हो गयी है. माओवादियों ने गांववालों को चेतावनी दी है कि पुलिस की मदद लेना भारी पड़ेगा. उन्हें जल्द ही गांव खाली करके जाना होगा.
इस संबंध में एसपी बाबूराम ने कहा कि नक्सली फरमान का असर पचरुखिया गांव के बहादुर लोगों पर नहीं पड़ेगा. गांव के लोगों की सुरक्षा पुलिस-प्रशासन की जवाबदेही है. हर व्यक्ति की सुरक्षा की जायेगी. एसपी ने यह भी कहा है कि जिस गांव का पुलिस ने विकास के लिए चयन किया है, वहां के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. वैसे भी गांव में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
विगत 10 फरवरी को पचरुखिया गांव में सामुदायिक पुलिसिंग सेवा के तहत शिविर लगा कर पचरुखिया व लंगुराही गांव के लोगों में कपड़े समेत अन्य उपयोगी सामान का वितरण किया गया था. इस दौरान एसपी बाबूराम भी मौजूद थे. पानी के लिए गांव में बोरिंग कर चापाकल लगाया गया है.
पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से कुछ ही दिन में गांव तक संपर्क पथ बना दिया है. पचरुखिया गांव में इन सुविधाओं को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए कि नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी ने यहां के लोगों को गांव खाली करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement