– अभाविप ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
औरंगाबाद (नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को छात्रा से हुए दुष्कर्म के विरोध में सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के गेट के समक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इसका नेतृत्व कर रही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका कुमारी ने कहा कि एक तरफ बिहार की बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है, तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार आतंकी इशरत जहां को अपनी बेटी बता कर शरण देते हैं. उन्हें बिहार की बेटियों से कोई मतलब नहीं है. उन्हें तो आंतकियों काे ही शरण देना अच्छा लगता है, जिसे अभाविप कतई नहीं करेगी.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री बलात्कारियों काे शरण देना बंद करें और बिहार के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार बनाएं. बलात्कार में शामिल विधायक को फांसी की सजा दी जाए, ताकि भविष्य में बिहार में ऐसी घिनौनी हरकत कोई न कर सके. जिला संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. लोगों को अब चिंता सताने लगी है.
यहां के शासन-प्रशासन फेल साबित हो रहे हैं. इस पर नीतीश कुमार को कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि लोग अपनी सुरक्षित जिदंगी जी सकें. उन्होंने कहा कि अगर राजद विधायक की गिरफ्तारी या फांसी नहीं हुई, तो सड़क पर उतर कर सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेगी. इस मौके पर अभिषेक कुमार, सतीश कुमार, विकास काली, शिवा, अनिशा, शिवानी, राहुल, हिमांशु, विक्की, अक्षय, मनीष, राजू, रौनक, अमित, नीतेश व मुकुल आदि उपस्थित थे.