24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोस्टर जारी होने के इंतजार में हैं संभावित प्रत्याशी

रोस्टर जारी होने के इंतजार में हैं संभावित प्रत्याशी दाउदनगर (अनुमंडल). पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो चुकी है. आरक्षण का रोस्टर अभी जारी नहीं हुआ है. इसकी अधिकारिक घोषणा के इंतजार में संभावित प्रत्याशी हैं. कई संभावित प्रत्याशियों द्वारा चर्चा के आधार पर मिली जानकारी पर ही अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. […]

रोस्टर जारी होने के इंतजार में हैं संभावित प्रत्याशी दाउदनगर (अनुमंडल). पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो चुकी है. आरक्षण का रोस्टर अभी जारी नहीं हुआ है. इसकी अधिकारिक घोषणा के इंतजार में संभावित प्रत्याशी हैं. कई संभावित प्रत्याशियों द्वारा चर्चा के आधार पर मिली जानकारी पर ही अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधिवत आदेश मिलने के बाद ही रोस्टर जारी किया जायेगा, तब अधिकारिक तौर पर यह जानकारी हो सकेगी कि किस पंचायत के आरक्षण सूची में क्या बदलाव होगा. सूत्रों के अनुसार यहां से प्रस्तावित सूची लेकर एक पदाधिकारी पटना लगभग एक सप्ताह तक रहे, जहां प्रस्तावित सूची की सघन जांच की गयी. अब अधिकारिक अधिसूचना का इंतजार किया जा रहा है.मुखिया के आठ सीट अनारक्षित : आरक्षण सूची के बारे में बोलने से कोई भी पदाधिकारी पूरी तरह परहेज कर रहे हैं, लेकिन संभावित प्रत्याशियों से मिली जानकारी व विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 पंचायतों में से आठ पंचायत अनारक्षित श्रेणी की हो सकती है. अनुसूचित जाति के लिए चार व अतिपिछड़ा के लिए तीन पंचायत आरक्षित हो सकती है. शमशेरनगर व अरई को अनुसूचित जाति महिला, चौरी को अतिपिछड़ा अन्य, कनाप को अनुसूचित जाति अन्य, गौरडीहां व संसा को अनारक्षित महिला, महावर व अंकोढा को अनारक्षित, तरारी को अतिपिछड़ा महिला, अंछा को अनारक्षित महिला, बेलवां को अतिपिछड़ा अन्य, करमा को अनारक्षित महिला, तरार को अनारक्षित अन्य, मनार को अनुसूचित जाति अन्य व सिन्दुआर को अनारक्षित होने की पूरी संभावना है. पंचायत समिति में भी बदलाव : सूत्रों ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र के आरक्षण में भी व्यापक बदलाव हो रहे हैं. प्रस्तावित सूची के अनुसार पंचायत समिति क्षेत्र संख्या एक अनारक्षित महिला, दो अनुसूचित जाति अन्य, तीन को अनुसूचित जाति महिला, चार व पांच को अनारक्षित महिला, छह को अनारक्षित अन्य, सात को अनारक्षित महिला, आठ को अतिपिछड़ा महिला, नौ व 10 को अनारक्षित अन्य, 11 को अनुसूचित जाति अन्य, 12 व 13 को अतिपिछड़ा अन्य, 14 को अनारक्षित अन्य, 15 को अनुसूचित जाति महिला, 16 व 17 को अनारक्षित अन्य, 18 व 19 को अनारक्षित महिला, 20 को अतिपिछड़ा महिला व 21 को अनुसूचित जाति अन्य के लिए आरक्षित होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें