हम आपके गैर नहीं, बल्कि अपने है : इंस्पेक्टररामपुर बारा में नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को साड़ी, बुजुर्गों को धोती व बच्चों में बांटीं गयी शैक्षणिक सामग्री फोटो नंबर-13,14,महिला को साड़ी देते इंस्पेक्टर व अन्य, बच्चों के बीच शैक्षणिक समाग्री का वितरण करते इंस्पेक्टर व अन्यअंबा (औरंगाबाद). हम आपके गैर नहीं बल्कि अपने हैं. आप हमें प्यार दें हम आपको हर सकारात्मक कार्य में सहयोग करेंगे. ये बातें बी-153वीं बटालियन सीआपीएफ इंस्पेक्टर जीडी अशोक कुमार झा ने कहीं. वे सोमवार को ढिबरा व डुमरिया के बॉर्डर क्षेत्र के ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. मिडिल स्कूल रामपुर बारा के समक्ष आयोजित नागरिक सहायता कार्यक्रम में गया जिले के गोपालडेरा, अनारवन, औरंगाबाद के पंचमो समेत आसपास के गांव के लोग शामिल थे. शिक्षा पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. उन्हें शिक्षा से जोड़ना हर माता-पिता का कर्तव्य है. शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. जो मुख्यधारा से भटक गये है वे एक बार समाज से जुड़ कर देखें. परिवार और समाज उन्हें जो सुख देगा वह कभी न मिला होगा. मुख्यधारा से जुड़ने पर प्रत्यापन सह पुर्नवास योजना का लाभ का भी उन्होंने जिक्र किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच सद्भावना बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. ऐसे कार्यक्रम से लोगों में एक-दूसरे के प्रति सेवा व सहायता का भाव उत्पन्न होता है. प्रशासन की ओर से महिलाओं को साड़ी, बुर्जुर्गों को धोती व रेड़ियो, तो बच्चों को शैक्षणिक सामग्री दिये गये. पुलिस के इस सहयोग से लोग काफी खुश दिखे. इस मौके पर एएसआइ राजेश सिंह, दिनकर सिंह समेत शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित थे. नक्सलियों के मांद में कार्यक्रम : पुलिस अपनी ओर से सहायता कार्यक्रम चला कर गरीब तबके के लोगों व बच्चों को विकास से जोड़ना चाह रही है. ऐसे कार्यक्रमों के लिए सीआरपीएफ ऐसी गांवों को चुनाव करती है, जो पहाड़ की तलहटी में स्थित हो और नक्सलियों का मांद हो. सोमवार को रामपुर बारा गांव में सहायता कार्यक्रम चलाया गया. यह गांव पहाड़ की तलहटी में बसा है और औरंगाबाद व गया जिले के बॉर्डर एरिया है. यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है और विकास से वंचित है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हम आपके गैर नहीं, बल्कि अपने है : इंस्पेक्टर
हम आपके गैर नहीं, बल्कि अपने है : इंस्पेक्टररामपुर बारा में नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को साड़ी, बुजुर्गों को धोती व बच्चों में बांटीं गयी शैक्षणिक सामग्री फोटो नंबर-13,14,महिला को साड़ी देते इंस्पेक्टर व अन्य, बच्चों के बीच शैक्षणिक समाग्री का वितरण करते इंस्पेक्टर व अन्यअंबा (औरंगाबाद). हम आपके गैर नहीं बल्कि अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement