7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कुरैशी मुहल्ले में शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के वार्ड नंबर 15 कुरैशी मुहल्ला स्थित निजामिया होटल के समीप नाली निर्माण को लेकर लगे शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. यह घटना गुरुवार की सुबह नौ बजे के करीब घटी है. घटना के बाद कुरैशी मुहल्ला में […]

कुरैशी मुहल्ले में शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के वार्ड नंबर 15 कुरैशी मुहल्ला स्थित निजामिया होटल के समीप नाली निर्माण को लेकर लगे शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. यह घटना गुरुवार की सुबह नौ बजे के करीब घटी है. घटना के बाद कुरैशी मुहल्ला में दो पक्षो के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है.

यह कभी भी बड़ी घटना में तब्दील हो सकता है. इस मामले से संबंधित प्राथमिकी वार्ड पार्षद हुश्ने आरा खातुन के प्रतिनिधि सिंकदर हयात ने नगर थाने में दर्ज करायी है.

इसमें कुरैशी मुहल्ला के ही असफाक कु रैशी, नन्हु कुरैशी, मुजफफर इमाम उर्फ भुटा, वकील कुरैशी, रिंकू कुरैशी, सरफराज कुरैशी व इसलाम कु रैशी पर शिलापट्ट तोड़ने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस के समक्ष दिये बयान में कहा है कि सुबह के वक्त सभी एकजुट होकर हथियार से लैस होकर हथौड़ी, सबल से नाली निर्माण से संबंधित लगे शिलापट्ट को ध्वस्त कर दिया. 25 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. साथ ही 25 सौ रुपये पैकेट से निकाल लिया व बंदूक लहराते हुए 45 हजार रुपये की सोने की चेन छिन ली. गाली-गलौज करते हुए धक्का मुक्की भी हमारे साथ की गयी.

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष रामनरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सिकंदर हयात के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. इस घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इधर इस घटना में आरोपित बनाये गये लोगों का कहना है कि लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद व मनगढ़ंत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें