28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति भवन व हावड़ा ब्रिज मॉडल को प्रथम पुरस्कार

राष्ट्रपति भवन व हावड़ा ब्रिज मॉडल को प्रथम पुरस्कार विज्ञान प्रदर्शनी में लॉर्ड बुद्धा के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, मिली सराहना(फोटो नंबर- 25,26,27)कैप्शन- हावड़ाब्रिज के साथ उत्तम की टीम, छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी मॉडल, कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिला जज ओमप्रकाश सिन्हा, सीजीएम गोपाल जी एवं विद्यालय के निदेशक धनंजय कुमार व अन्य औरंगाबाद […]

राष्ट्रपति भवन व हावड़ा ब्रिज मॉडल को प्रथम पुरस्कार विज्ञान प्रदर्शनी में लॉर्ड बुद्धा के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, मिली सराहना(फोटो नंबर- 25,26,27)कैप्शन- हावड़ाब्रिज के साथ उत्तम की टीम, छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी मॉडल, कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिला जज ओमप्रकाश सिन्हा, सीजीएम गोपाल जी एवं विद्यालय के निदेशक धनंजय कुमार व अन्य औरंगाबाद (ग्रामीण)लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्रागंण में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह आर्ट एंड क्राफ्ट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ओमप्रकाश, सीजीएम गोपाल जी, एसबीआइ के एजीएम मिथिलेश कुमार सिंह, नगर पर्षद के मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता, सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह व विद्यालय के निदेशक धनंजय कुमार ने दीप जला कर किया. उद्घाटन के उपरांत विद्यालय की स्मारिका”तथागत” का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया. निदेशक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के उपलब्धियों के साथ शिक्षा व्यवस्था पर गंभीरता से प्रकाश डाला. निदेशक धनंजय कुमार ने कहा कि शिक्षा का यथार्थ उद्देश्य ही मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास करना है. यह सर्वांगीण विकास भी तभी संभव है जब शिक्षा की बहुआयामी प्रक्रियाओं को जीवन के शैशव काल में, शिक्षा के प्रारंभिक काल में, बाल मन में उतारने का व प्रादूभूर्त करने का सफल प्रयास किया जाये. अतिथियों ने संबोधन के दौरान विद्यालय के अनुशासन व क्रियाकलापों की प्रशांसा की. विज्ञान के क्षेत्र से कुल 133 मॉडल प्रदर्शित किये गये. प्रदर्शित मॉडलों की महत्ता व वरीयता का चयन करना बड़ा मुश्किल साबित हो रहा था. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मॉडल बनाये थे. अधिकतर मॉडल वर्किंग मोड में देखा जा रहा था. विज्ञान प्रदर्शनी में आकाश, पंकज, हर्ष, सौरभ सुमन व आकाश द्वारा प्रस्तुत मॉडल ड्रोन व रॉकेट को प्रथम पुरस्कार दिया गया. आदील व नीरज की टीम द्वारा बनाये गये वाटर प्यूरी फायर व न्यूटन लॉ बोर्ड को द्वितीय पुरस्कार मिला. अनुराग, आदर्श व मोहम्मद आरीफ द्वारा प्रस्तुत साइंस सीटी, इलेक्ट्रीक चीमनी व अपोलो को तृतीय पुरस्कार दिया गया. दस अन्य मॉडलो को सांत्वना पुरस्कार देकर बच्चों के हौसले को बढ़ाया गया. आर्ट एंड क्राफ्ट के क्षेत्र में शिवम कुमार, आदित्य प्रकाश, उत्तम कुमार की टीम द्वारा प्रस्तुत किये गये राष्ट्रपति भवन व हावड़ा ब्रिज को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. अरसलान व पंकज कुमार की टीम द्वारा बनाये गये जामा मसजिद व एफील टावर को द्वितीय पुरस्कार मिला. जबकि अजहर, गोलू सिंह व कनक सिंह द्वारा बनाये गये बीवी का मकबरा, रेड फोट व संसद भवन को तृतीय पुस्कार प्राप्त हुआ. पेंटिंग में शिवम कुमार, सोनाली कुमारी व मनीष कुमार क्रमश: प्रथम से तृतीय रहे. काशिदाकारी ने छात्रा पूजा कुमारी, अमिषा कुमारी, ज्योत्सना कुमारी को क्रमश: प्रथम से तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. इस मौके पर विद्यालय के प्रशासन सुनील कुमार, सर्वेश कुमार, रमेश चंद्र सिंह, मनोज कुमार के अलावे अनुग्रह मिडिल स्कूल के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह, सीतयोग के सचिव राजेश कुमार, शिव गुप्ता, समाजसेवी संतोष कुमार यादव, धर्मेंद्र शर्मा, पंकज वर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें