जसोइया मोड़ पर हर रोज लग रहा जामयात्री हलकान, प्रशासन गंभीर नहीं कभी भी फूट सकता है स्थानीय लोगों का गुस्सा(फोटो नंबर-18)कैप्शन- जाम में फंसी वाहन(लीड) औरंगाबाद (नगर)शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित औरंगाबाद-पटना रोड में एनएच 98 पर जसोइया मोड़ के समीप हर रोज जाम लग रहा है. इससे यहां से सफर करनेवाले यात्रियों को जाम में घंटों देर तक रुकना पड़ रहा है. इसके कारण यात्रियों को कार्यालयों के साथ-साथ ट्रेन भी छूट जा रही है. बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे है. इसके कारण लोगों का प्रशासन के प्रति गुस्सा है. जाम लगने का मुख्य कारण यह है कि यहां पर श्री सीमेंट का एक बड़ा प्लांट है. इस प्लांट से हर रोज सैकड़ों ट्रकों का आना-जाना एनएच 98 से होता है. इसके कारण छोटे वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. यही नहीं जसोइया मोड़ से लेकर मंजूराही गांव तक सड़क के दोनों ओर ट्रक चालक अपने वाहन को सड़क पर खड़ा कर देते हैं, इसके कारण यात्री वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. साथ ही हर रोज दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. दो दिन पहले सड़क के दोनों ओर वाहनों के खड़े रहने के कारण एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी थी. इस दौरान ऑटो पर सवार एक शिक्षिका के साथ दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल भी गये थे. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन व श्री सीमेंट के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट गया था और सदर अस्पताल में तोड़-फोड़ की गयी थी. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जसोइया मोड़ के समीप सड़क को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस जवानों के साथ लोगों ने बदसलूकी भी की थी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग किया था. साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. उस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सड़क के दोनों ओर ट्रकों का खड़ा होने के कारण दुर्घटना घटी थी. जल्द होगी कार्रवाई : इस संबंध में एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि ऐसी सूचना हमें भी मिल रही है. जल्द ही इस बिंदु पर कार्रवाई की जायेगी. लेकिन देखना यह होगा एसडीओ कौन सी कार्रवाई अपने स्तर से करते हैं. यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा. इधर, मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सहूद अख्तर ने बताया कि हर रोज जाम लग रही है, यह किसी से छूपी नहीं है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है, आदेश आने के बाद कार्रवाई की जायेगी
Advertisement
जसोइया मोड़ पर हर रोज लग रहा जाम
जसोइया मोड़ पर हर रोज लग रहा जामयात्री हलकान, प्रशासन गंभीर नहीं कभी भी फूट सकता है स्थानीय लोगों का गुस्सा(फोटो नंबर-18)कैप्शन- जाम में फंसी वाहन(लीड) औरंगाबाद (नगर)शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित औरंगाबाद-पटना रोड में एनएच 98 पर जसोइया मोड़ के समीप हर रोज जाम लग रहा है. इससे यहां से सफर करनेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement