28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्तिपीठ गजनाधाम को संवारने की जरूरत, किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं

शक्तिपीठ गजनाधाम को संवारने की जरूरत, किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं शक्तिपीठ गजनाधाम को अब तक पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिलने से लोग मायूस फोटो नंबर-1,2, परिचय- नवीनगर में स्थित शक्तिपीठ गजनाधाम मंदिर,सिद्धेश्वर विद्यार्थीनवीनगर (औरंगाबाद).बिहार-झारखंड बार्डर पर स्थित शक्तिपीठ गजनाधाम को अब तक पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिल सका. जबकि इस ओर […]

शक्तिपीठ गजनाधाम को संवारने की जरूरत, किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं शक्तिपीठ गजनाधाम को अब तक पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिलने से लोग मायूस फोटो नंबर-1,2, परिचय- नवीनगर में स्थित शक्तिपीठ गजनाधाम मंदिर,सिद्धेश्वर विद्यार्थीनवीनगर (औरंगाबाद).बिहार-झारखंड बार्डर पर स्थित शक्तिपीठ गजनाधाम को अब तक पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिल सका. जबकि इस ओर प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों का मत एक समान है. विभिन्न पार्टी के राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ बुद्धिजीवी, समाजसेवी के लोगों ने शक्तिपीठ गजना धाम को पर्यटन स्थल से जोड़ने हेतु एक स्वर से आवाज उठाते रहे हैं. नवीनगर प्रखंड क्षेत्र ऐतिहासिक, धार्मिक व दर्शनिय स्थलों से पटा है. इन सब के बावजूद पर्यटन विभाग की उपेक्षा का दंश झेल रहा है. गजनाधाम को पर्यटन का दर्जा दिलाने हेतु पिछले कई वर्षों से लगातार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यदि इसे पर्यटन का दर्जा मिल जाता तो यहां कई रोजगार के साधन भी खुल जाते. प्रमुख ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के आसपास रहने वाले गरीब व बेरोजगार युवक-युवतियों के हाथों को काम भी मिलता. महोत्सव संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि इस क्षेत्र के विधायक व सांसद राज्य से लेकर केंद्रीय पदों तक सुशोभित हुए, पर किसी ने नवीनगर को पर्यटन स्थल से जोड़ने की मांग से संबंधित सार्थक पहल नहीं की. क्षेत्र के नेता पर्यटन मंत्री तक हुए, इसके बावजूद इस क्षेत्र को पर्यटन का दर्जा नहीं मिलना लोगों को काफी खलता है. इस शक्तिपीठ धाम की सुंदरता इसकी हसीन वादिया व इनका प्राचीन इतिहास लोगों को आकर्षित करती है. इसी तरह नवीनगर के भवानोखाप में अवस्थित सिखों का अति प्राचीन गुरुद्वारा, मंगल बाजार में मनोहरी छटा से सुशोभित प्राचीन सोखा बाबा मंदिर, परसिया शहीद सोहदा बाबा मजार, चंद्रगढ़ का किला, कुंड पर से निकली आदि गंगे पुन:पुन: कही जाने वाली पुनपुन का उदगम स्थल के अलावे यहां कई धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल है, जो नवीनगर के लिए ऐतिहासिक धरोहर के रूप में उपस्थित है. कररबार नदी तट पर अवस्थित शक्तिपीठ गजनाधाम मंदिर एक नया उमंग के साथ श्रद्धालुओं में उत्साह भरने का कार्य करता है. सभी धार्मिक स्थल आज अपने अस्तित्व की रक्षा को संघर्षरत है. यदि संवार दिया जाये तो किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें