28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारुण रोड बाबा भूतनाथ सड़क जर्जर

बारुण रोड बाबा भूतनाथ सड़क जर्जर लोगों को पैदल चलने में हो रही मुश्किल फोटोनंबर-16, परिचय- बारुण रोड से काली स्थान की ओर जाने वाली सड़कप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल) बारुण रोड से बाबा भूतनाथ जानेवाली सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे तथा वाहनों के आवागमन से पैदल चलनेवालों के लिए […]

बारुण रोड बाबा भूतनाथ सड़क जर्जर लोगों को पैदल चलने में हो रही मुश्किल फोटोनंबर-16, परिचय- बारुण रोड से काली स्थान की ओर जाने वाली सड़कप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल) बारुण रोड से बाबा भूतनाथ जानेवाली सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे तथा वाहनों के आवागमन से पैदल चलनेवालों के लिए परेशानी के सबब बने हैं. प्रतिदिन हजारों लोग सोन नदी क्षेत्र में माॅर्निगवाक एवं रोहतास जिला के महादेवा घाट की ओर नाव द्वारा इसी सड़क से आवागमन करते हैं. जहां गढ़ेनुमा सड़क से वे पार होते हैं. बाबा भूतनाथ, श्रीरामकृष्ण दुर्गा मंदिर, बजंरग बली मंदिर जानेवाली सोन नदी में स्नान कर पूजा करनेवाले के साथ-साथ बाबा गणिनाथ मंदिर जानेवालों का यही एक मात्र रास्ता है. सड़क इस कदर खराब है कि बारुण रोड से भूतनाथ मंदिर तक सड़क पर कई गड्ढें उभरे हैं. शहरी क्षेत्र का बड़ा इलाका व स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के लोग श्मशान घाट पर भी शवों को लेकर इसी सड़क से जाते हैं. सड़क की इस स्थिति के लिए जिम्मेवार नगर पंचायत को कोसते हैं. प्रतिवर्ष दशहरा एवं छठ के अवसर पर काली मंदिर प्रांगण में मेला लगता है. हजारों श्रद्धालु इस जर्जर सड़क से होकर मेला देखने आते हैं जिन्हें काफी कठिनाई होती है. छठ पर्व पर भी लगनेवाले मेला में श्रद्धालु इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. हल्की बारिश होने पर सड़क कीचड़मय बन जाती है. आने-जाने में हो रही परेशानी अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक साधुचंद मेहता, विजय कुमार शर्मा, मुरारी पासवान, ललन सिंह, ब्रजेश पाठक, विवेकानंद मिश्र, धीरज कुमार गुप्ता व ओमप्रकाश कुमार के अनुसार यह सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि दुर्गा पूजा मेला, छठ मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला जाने का यही एक मात्र सड़क है. छठ व्रत में श्रद्धालु इसी सड़क से होकर गुजरते हैं. सड़क इस कदर खराब है कि छठ व्रत में श्रद्धालुओं का आवागमन करना मुश्किल होता है. दुर्गा पूजा मेला में भी श्रद्धालु मुश्किल से आवागमन करते हैं. सड़क निर्माण के लिए कई दफा नगर पंचायत से गुहार लगायी गयी. लेकिन, परिणाम शून्य निकला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें