शहर में फिर हुई बाइक की चोरी नहीं रूक रही वाहन चोरी की घटनाएं जिले में बाइक चोरों का है आतंक(ग्राफिक्स लगा देंगे)नोट-बीते वर्ष 2015 का लोगो लगा लें प्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण) पुलिस-प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद औरंगाबाद शहर में बाइक चोरी की घटना नहीं रूक रही है. बीते वर्ष 2015 में बाइक चोरी की दर्जनों घटनाएं घटी. लेकिन, इसकी तुलना में चोरी गयी बाइक की बरामदगी न के बराबर हुई. ये अलग बात है कि पुलिस के डर से कई बार बाइक छोड़कर चोर फरार हो गये और पुलिस स्वयं बरामदगी की दावा की. नगर थाना के दैनिकी भी बाइक चोरी से भरे पड़ें रहे. ऐसी बात नहीं कि बाइक चोरी की घटना सिर्फ नगर थाना क्षेत्र में हुई. पूरे जिले में बाइक चोरों का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है. प्रशासन का मानना है कि अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं. अकेले नवंबर और दिसंबर माह में एक दर्जन से ऊपर बाइक चोरी की घटना घटी. ताज्जुब की बात तो यह है कि बाइक के साथ-साथ अब चार पहिये वाहन भी सुरक्षित नहीं हैं. हर महीने में एक से दो चार पहिये वाहन की चोरी हो ही जाती है. 30 दिसंबर की शाम नगर थाना क्षेत्र के क्लब रोड से चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली. संतोष कुमार निवासी चिंतावनबिगहा थाना कुटुंबा ने नगर थाने में चोरी के मामले की शिकायत की है. संतोष ने पुलिस से की गयी शिकायत में कहा है कि वह अपने ससुर उमेश्वर प्रसाद शर्मा की बाइक जेएच-03एच/ 5261 से क्लब रोड स्थित घर पर पहुंचा. शाम छह बजे के करीब जब बाइक छोड़कर दूध लाने गया और फिर वापस लौटा तो बाइक गायब थी. क्या नये वर्ष में बाइक चोरी पर लगेगा लगाम ?औरंगाबाद शहर से लेकर पूरे जिले में लगातार घट रही वाहन चोरी की घटना ने आम लोगों को तो परेशानी में डाल ही रखा है. पुलिस की भी नींद उड़ा रखी है. बीते वर्ष में वाहन चोरी की कई घटनाएं घटी. पूरे वर्ष वाहन चोर गिरोह को दबोचने के लिए पुलिस ने कई योजनाएं बनायी. लेकिन, योजनाएं सिर्फ योजना ही बनकर रह गयी. नये वर्ष में वाहन चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में क्या पुलिस सफल हो पाती है या नही? यह तो वक्त ही बता पायेगा. सबसे बड़ी बात तो यह है कि क्या पुलिस इस वर्ष कोई नयी योजना बनाती है या फिर पुराने ही धर्रे पर चलती है. वैसे पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों का कहना है कि वाहन चोरी को रोकने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की जा रही है. देखना यह है कि नये वर्ष में पुलिस पदाधिकारियों की टीम चोरी की घटना पर किस हद तक लगाम लगा सकती है.
Advertisement
शहर में फिर हुई बाइक की चोरी
शहर में फिर हुई बाइक की चोरी नहीं रूक रही वाहन चोरी की घटनाएं जिले में बाइक चोरों का है आतंक(ग्राफिक्स लगा देंगे)नोट-बीते वर्ष 2015 का लोगो लगा लें प्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण) पुलिस-प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद औरंगाबाद शहर में बाइक चोरी की घटना नहीं रूक रही है. बीते वर्ष 2015 में बाइक चोरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement