14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देहरादून के रंगमंच पर औरंगाबाद के कलाकारों ने बिखेरा जलवा

देहरादून के रंगमंच पर औरंगाबाद के कलाकारों ने बिखेरा जलवायूनिवर्सल नाट्य महाविद्यालय के आयोजित इंटरनेशनल नाट्य महोत्सव में लिया भाग ‘अंजामे गुलिस्ता क्या होगा ‘ नाटक को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार (फोटो नंबर-13,14)कैप्शन- सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाने के बाद जश्न मनाते रंगकर्मी, पुरस्कारों के साथ मंच पर उपस्थित कलाकार प्रतिनिधि, औरंगाबाद (सदर) यूनिवर्सल नाट्य महाविद्यालय देहरादून द्वारा […]

देहरादून के रंगमंच पर औरंगाबाद के कलाकारों ने बिखेरा जलवायूनिवर्सल नाट्य महाविद्यालय के आयोजित इंटरनेशनल नाट्य महोत्सव में लिया भाग ‘अंजामे गुलिस्ता क्या होगा ‘ नाटक को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार (फोटो नंबर-13,14)कैप्शन- सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाने के बाद जश्न मनाते रंगकर्मी, पुरस्कारों के साथ मंच पर उपस्थित कलाकार प्रतिनिधि, औरंगाबाद (सदर) यूनिवर्सल नाट्य महाविद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित इंटरनेशनल नाट्य महोत्सव में औरंगाबाद के कलाकारों ने भी अपना जलवा बिखेरा है. 30 दिसंबर को देहरादून के मंच पर औरंगाबाद के कलाकारों द्वारा की गयी नाट्य की प्रस्तुति से देहरादून के दर्शक इनके प्रति काफी आकर्षित दिखे. बताते चले कि संस्था ह्यूमिनिटी द्वारा संचालित प्रबुद्ध भारती एवं नाट्य भारती के संयुक्त नाट्य कलाकारों को देहरादून के नाट्य महोत्सव में शामिल होने का अवसर मिला था. जहां इन कलाकारों ने धर्मवीर भारती द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक ‘अंजामे गुलिस्ता क्या होगा ‘ का सफल प्रदर्शन किया. इस नाटक के प्रदर्शन के बाद संयोजकों द्वारा इस नाटक को प्रथम पुरस्कार दिया गया. नाट्य दल का नेतृत्व कर रहे निर्देशक धर्मवीर भारती ने बताया कि इस इंटरनेशनल नाट्य महोत्सव में बांग्लादेश और ईरान से भी टीम ने भाग लिया था. लगभग दो दर्जन से अधिक टीम यहां पहुंचे थे. इन सारी टीमों द्वारा नाट्य प्रस्तुति में सबसे सर्वश्रेष्ट नाटक अंजामे गुलिस्ता क्या होगा को प्रथम पुरस्कार मिला है. साथ ही नाटक कोर्ट मार्शल को द्वितीय एवं जात ही पूछो साधु की को तृतीय पुरस्कार दिया है. इसके साथ ही इंटरनेशलन नाट्य महोत्सव में धर्मवीर भारती को बेस्ट स्क्रीप्ट व संस्कृति संवाहक सम्मान से सम्मानित किया गया है. बताते चलें कि ये नाटक सिस्टम को संचालित करनेवाले प्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों, दलातों व ब्यूरोक्रेट्स द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्तता को दर्शाया है. इस नाटक में शामिल होनेवाले कलाकारों में रणवीर कुमार, विकास कुमार, पप्पू कुमार, संजय, मौसम, मुन्नी, रणधीर, अंजन, द्वारिका, गोविंदा, सपना, जितेंद्र कुमार, रसना वर्मा, आलोक सिन्हा व रविरंजन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें