पिकअप से कुचल कर झारखंड का मजदूर मराफोटो – 31एयूआर 14 – सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाते डीसीएलआर मनोज कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार.घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच-98 जाम कर किया प्रदर्शन पलामू जिले के करमा चराई डालिया गांव का रहनेवाला था अशोक भूइंयाधान का बोझा सिर पर लेकर खलिहान में जा रहा था युवकप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर-औरंगाबाद रोड (एनएच-98) पर करमा खुर्द गांव के पास गुरुवार को पिकअप वैन से कुचल कर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान झारखंड के पलामू जिले के करमा चराई डालिया के रहनेवाले अशाेक भूइंया के रूप में हुई है. वह खेतों में मजदूर के रूप में काम करता था. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच जाम कर दिया. स्थानीय विधायक के समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अशोक भूइंया सिर पर धान का बोझा लेकर खलिहान की तरफ जा रहा था. करमा खुर्द गांव के पास सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ रहे एक पिकअप ने उसे कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल अशोक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जाम के कारण छह घंटे से अधिक समय तक एनएच-98 पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे डीसीएलआर मनोज कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, दाउदनगर बीडीओ अशोक प्रसाद, अवर निरीक्षक सहूद अख्तर व एसके यादव ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया. लेकिन, लोग पर्याप्त मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. इसी बीच सूचना पाकर ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. अंत में प्रशासन की ओर से पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. वहीं, करमा पंचायत के मुखिया जगदीश नारायण सिंह ने भी कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये.
BREAKING NEWS
Advertisement
पिकअप से कुचल कर झारखंड का मजदूर मरा
पिकअप से कुचल कर झारखंड का मजदूर मराफोटो – 31एयूआर 14 – सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाते डीसीएलआर मनोज कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार.घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच-98 जाम कर किया प्रदर्शन पलामू जिले के करमा चराई डालिया गांव का रहनेवाला था अशोक भूइंयाधान का बोझा सिर पर लेकर खलिहान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement