7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज की रात जश्न की है जबरदस्त तैयारी

औरंगाबाद (सदर) : शहर में नववर्ष मनाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. मौज-मस्ती व गीत-संगीत कार्यक्रमों के बीच नये वर्ष के जश्न को लेकर लोग उत्साहित हैं. शहर में 31 दिसंबर की रात होनेवाले जश्न समारोह की जबरदस्त तैयारी है. इसके लिए कई हफ्ते से लोग तैयारी में जुटे थे. शहर के कुछ […]

औरंगाबाद (सदर) : शहर में नववर्ष मनाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. मौज-मस्ती व गीत-संगीत कार्यक्रमों के बीच नये वर्ष के जश्न को लेकर लोग उत्साहित हैं. शहर में 31 दिसंबर की रात होनेवाले जश्न समारोह की जबरदस्त तैयारी है. इसके लिए कई हफ्ते से लोग तैयारी में जुटे थे.
शहर के कुछ खास जगहों पर नये वर्ष का स्वागत धूमधाम से किया जा रहा है. इसकी चर्चा भी खूब है. नये वर्ष के स्वागत की तैयारी कुछ इस प्रकार की गयी है, मानो जैसे कोई महापर्व मनाया जा रहा हो. शहर के कुछ लोग तो इसे दीवाली की तरह बना रहे हैं. आतिशबाजी, घर की सजावट व रंगोली बनाकर नये वर्ष का स्वागत करने को लोग उत्सुक हैं. शहर के कुछ स्थानों पर होने वाले विशेष आयोजन में हर वर्ग के लोग भी शामिल होंगे. यहां जश्न में लोग अपनी उम्र व पहचान की सीमा से ऊपर उठ कर बस जश्न में डूबे नजर आयेंगे.
धूम-धड़ाका व डीजे नाइट : शहर के कई स्थानों पर डीजे नाइट व धूम-धड़ाका होते दिखेगा. नये वर्ष को धूमधाम से मनाने में जहां एक ओर विभिन्न सामाजिक संगठन लगे हैं, वहीं स्कूल व कॉलेज के छात्र भी अपने-अपने तरीके से 31 दिसंबर की रात मौज मस्ती का प्रोग्राम बनाये हुए हैं. शहर के आर्यन महाजन नाट्य परिषद में नये वर्ष की स्वागत में एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी लगभग दो सप्ताह पहले से ये संस्था कर रही थी.
यहां दूसरे राज्य से आये कलाकारों द्वारा गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी. इस पर शहरवासी थिरकते दिखेंगे. इस कार्यक्रम में शहर के कुछ खास वर्ग के लोग शामिल होंगे. साथ ही रात के 12 बजते ही आतिशबाजी कर नये वर्ष का स्वागत करते हुए एक-दूसरे को बधाई भी देंगे. इसके आलवे भी शहर के कुछ खास होटलों में भी जश्न की तैयारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें