23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर व मैट्रिक की परीक्षा हो कदाचारमुक्त

इंटर व मैट्रिक की परीक्षा हो कदाचारमुक्त क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक ने डीइओ कार्यालय का किया निरीक्षण प्राचार्यों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये दिशा निर्देश (फोटो नंबर-20,21)कैप्शन- बैठक करते क्षेत्रिय उपनिदेशक कल्याणी कुमारी, बैठक में उपस्थित शिक्षक(कैंपस पेज के लिये) औरंगाबाद (सदर) बुधवार को मगध प्रमंडल गया के क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक कल्याणी कुमारी ने […]

इंटर व मैट्रिक की परीक्षा हो कदाचारमुक्त क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक ने डीइओ कार्यालय का किया निरीक्षण प्राचार्यों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये दिशा निर्देश (फोटो नंबर-20,21)कैप्शन- बैठक करते क्षेत्रिय उपनिदेशक कल्याणी कुमारी, बैठक में उपस्थित शिक्षक(कैंपस पेज के लिये) औरंगाबाद (सदर) बुधवार को मगध प्रमंडल गया के क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक कल्याणी कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का दौरा किया. इस दौरान जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव, राज्य कार्यकारणी सदस्य अमिताभ रंजन, जिला सचिव हजारी सिंह, प्रमंडलीय अध्यक्ष शिवनारायण प्रसाद यादव व किशोर सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय की प्राचार्य उमा सिंह ने क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी यदुवंश राम के साथ कार्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत अनुग्रह इंटर विद्यालय (गेट स्कूल) में जिले के उच्च माध्यमिक के पदाधिकारी व प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक भी की. बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने 24 वर्ष का प्रवरण वेतनमान, उच्च विद्यालयों का उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उत्क्रमित करने, चतुर्थ वर्ग का तृतीय वर्ग में प्रोन्नति आदि मांग पर चर्चा करते हुए कहा कि इन सभी मांगों पर क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक का आदेश आवश्यक है. इस पर क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक ने नियुक्ति पत्र, मूल सेवा पुस्तिका व फिक्सेशन के उपरांत ही सभी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया. माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारणी सदस्य अमिताभ रंजन ने बताया कि सभी मांग को पूरा करने हेतु चपरासी, किरानी के एसीपी संबंधित बैठक 31 दिसंबर को बुलायी गयी है. क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक कल्याणी कुमारी ने कहा कि सरकार का ध्यान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर है. उन्होंने इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त कराने का निर्देश दिया. इसके अलावे 10वीं की जांच परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त कलश का निर्देश भी दिया है. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि गणित, विज्ञान, अंगरेजी आदि विषय पर विशेष ध्यान दिया जाये. बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष सैय्यद तैफबीजुल हक, संयुक्त सचिव अरूणंजय कुमार, अमित कुमार, उमा सिंह, मीरा रानी, देव नारायण पंडित, गेट स्कूल के प्राध्यापक योगेंद्र प्रसाद, अखिलेश कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें