19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयोगशाला है, प्रयोग कराने के लिए शक्षिक नहीं

प्रयोगशाला है, प्रयोग कराने के लिए शिक्षक नहींफोटो नंबर-9,परिचय-बालिका इंटर विद्यालयदाउदनगर (अनुमंडल). अनुमंडल मुख्यालय के बालिका इंटर विद्यालय में शिक्षक के अभाव में विज्ञान का प्रयोग नहीं हो पाता है. विद्यालय के एक कमरे में प्रयोगशाला के सामान रखे हुए हैं. विज्ञान विषय के तीन शिक्षक भी हैं. हाइस्कूल स्तर के इन शिक्षकों से ही […]

प्रयोगशाला है, प्रयोग कराने के लिए शिक्षक नहींफोटो नंबर-9,परिचय-बालिका इंटर विद्यालयदाउदनगर (अनुमंडल). अनुमंडल मुख्यालय के बालिका इंटर विद्यालय में शिक्षक के अभाव में विज्ञान का प्रयोग नहीं हो पाता है. विद्यालय के एक कमरे में प्रयोगशाला के सामान रखे हुए हैं. विज्ञान विषय के तीन शिक्षक भी हैं. हाइस्कूल स्तर के इन शिक्षकों से ही नौवीं से 12वीं तक पठन-पाठन हो रहा है. प्लस टू में विज्ञान शिक्षक की बहाली हुई ही नहीं है. ऐसी परिस्थिति में अनुमंडल मुख्यालय का व दाउदनगर प्रखंड का एकलौता बालिका इंटर विद्यालय होने के कारण पढ़ाई में परेशानी होना स्वभाविक है. छात्राओं की संख्या को देखते हुए मात्र तीन शिक्षक अपर्याप्त लगते हैं. नौवीं व 10वीं में 1993 छात्राएं हैं. इशिक्षक छात्राओं को पढ़ाने में ही लगे रहते है,जिसके कारण प्रयोगशाला के सामान रहते प्रयोग का सिर्फ कोरम पूरा हो पाता है. प्रभारी प्रधानाध्यापक डाॅ सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि इसके बारे में विभाग को अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें