इंद्रपुरी बराज जाने वाली सड़क जर्जररोहतास, गढ़वा, पलामू, जपला ,गया, औरंगाबाद व अन्य जगहों के लिए है पिकनिक स्पॉटप्रतिनिधि, बारुण (औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र के बारुन एनटीपीसी रोड से सटे मेह पुल से लेकर इंद्रपुरी बराज तक लिंक रोड काफी दयनीय स्थिति में है. करीब एक दशक से मरम्मत का कार्य नहीं हुआ, इसके कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. रोड में जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है. इस वजह से आने-जाने में काफी मुश्किलें होती हैं. साइकिल व मोटरसाइकिल तो क्या पैदल चलना भी काफी मुश्किल है. यह सड़क रोहतास व औरंगाबाद के बीच सोन नदी पर अवस्थित डेहरी के बाद एक मात्र संपर्क पथ है. इस क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है. गौरतबल है कि इंद्रपुरी डैम व बराज का यह क्षेत्र काफी वर्षों से रोहतास, गढ़वा, पलामू, जपला ,गया, औरंगाबाद व अन्य जगहों के लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट है. यहां के आस पड़ोस के क्षेत्रों से विद्यार्थी शैक्षणिक परिभ्रमण पर भी जाते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य व जलीय पशु आदि देखने के लिए नववर्ष पर ज्यादा लोग आते है. लेकिन रोड की स्थिति खराब होने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलें होती हैं. बारूण-नवीनगर व औरंगाबाद में बन रहे बीआरबीसीएल और एनपीजीसी बिजलीघर परियोजना का यह महत्वपूर्ण क्षेत्र है. समाजसेवी राज किशोर गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, अनिल टाइगर,वीरेंद्र कुमार सिंह व अमित कुमार ने बताया कि लोग यहां बहुत दूर-दूर से लोग घूमने के लिए हमेशा आते हैं. रोड खराब होने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
इंद्रपुरी बराज जाने वाली सड़क जर्जर
इंद्रपुरी बराज जाने वाली सड़क जर्जररोहतास, गढ़वा, पलामू, जपला ,गया, औरंगाबाद व अन्य जगहों के लिए है पिकनिक स्पॉटप्रतिनिधि, बारुण (औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र के बारुन एनटीपीसी रोड से सटे मेह पुल से लेकर इंद्रपुरी बराज तक लिंक रोड काफी दयनीय स्थिति में है. करीब एक दशक से मरम्मत का कार्य नहीं हुआ, इसके कारण सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement