बीइओ के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ प्रभार का लेन-देन एरका मिडिल स्कूल में शिक्षकों में आपसी मनमुटाव से शैक्षणिक माहौल भी ठीक नहीं अंबा. प्रखंड के मिडिल स्कूल एरका के शिक्षकों में आपसी मनमुटाव तो है ही यहां अधिकारियों के निर्देश का भी धज्जियां उड़ायी जा रही है़ शिक्षकों के बीच आपसी सामंजस्य नहीं होने से स्कूल का शैक्षणिक माहौल भी ठीक नहीं है, जिससे बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम हो गयी है़ ऐसा नहीं कि स्कूल का शैक्षणिक माहौल हाल में खराब हुआ है़ सबसे बड़ी बात तो यह है कि विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश को भी यहां के शिक्षक ठेंगा दिखाते है़ं जगदीश प्रसाद यहां नियमित शिक्षक हैं इसके बाद भी प्रखंड शिक्षक भरत विकाश कुंदन स्कूल के प्रभार में है़ जांच के क्रम में बीइओ ने पंजी पर वरीय शिक्षक को प्रभार देने का निर्देश दिया, पर अब तक प्रभार का लेन-देन नहीं किया गया है और कनीय शिक्षक ही प्रभार में है़ं जानकारी के अनुसार, शनिवार को वरीय शिक्षक के छुट्टी के आवेदन को भी कनीय ने ही स्वीकृत किया़ इससे साफ जाहिर होता है कि यहां न तो शिक्षकों में सामंजस्य है और न हीं यहां वरीय अधिकारी के निर्देश का पालन किया जाता है़ गौरतलब है कि प्रभारी एचएम भरत विकाश कुदंन व अन्य शिक्षकों ने स्कूल की शिक्षिका ममता कुमारी पर आरोप लगाते हुए स्थानांतरण की मांग की थीं, वहीं ममता ने भी एक आवेदन देकर प्रभारी एचएम पर आरोप लगाया है़ ममता के पक्ष में ग्रामीण भी बीडीओ व बीइओ को आवेदन दिये थे़ मामले को लेकर मंगलवार को बीडीओ मनोज कुमार व बुधवार को बीइओ परशुराम प्रसाद ने स्कूल का निरीक्षण किया़ जांच के समय बच्चों की उपस्थित मात्र 25 से 30 प्रतिशत ही पाया गया़ बुधवार को बीइओ की जांच में 355 बच्चे में से 54 बच्चे ही उपस्थित पाये गए थे़ इससे स्पष्ट है कि स्कूल में शिक्षा का माहौल सही नहीं है़ अग्निपिड़ितों को दिये कंबल व रुपये कुटुंबा. प्रखंड के बहुआरा गांव में अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार को कांग्रेसियों ने सहायता प्रदान किया़ युवा कांग्रेस नेता रामाकांत पांडेय के नेतृत्व में सतार अंसारी, नीलम सिंह, रामदीप पासवान आदि गांव मे जाकर अग्नि पिड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्या को जाना़ कांग्रेसियों ने दोनों पीड़ित परिवारों को चार-चार कंबल और दो हजार रुपये नकद दिए़ रामाकांत पांडेय ने बताया कि यह सहायता स्थानीय विधायक राजेश कुमार की ओर से उपलब्ध कराया गया है़ उन्होंने कहा कि विधायक पटना किसी बैठक में है और अग्नि पीड़ितों को सहायता करने की बात उन्होंने फोन पर कही है़ शुक्रवार को अगलगी में गांव के अर्जुन पासवान व प्रवेश पासवान के घर समेत सारा आमान जल कर खाक हो गया है़ दोनों ही परिवार भूमिहीन व गरीब है़ं ठंड के इन दिनों में वे खुले में रहने को विवश हो गये है़ं इधर, सीओ ने आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित परिवार को सुविधा मुहैया कराने की बात बतायी है़मुखिया ने किया परता धाम से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांगअंबा: प्रखंड के प्रसिद्घ कल्पवृक्ष धाम के मेला स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग मुखिया विरेन्द्र पाण्डेय ने जिलाधिकारी से की है़ इस संबंध में मुखिया ने एक आवेदन देकर डीएम से बताया है कि धाम के बगल मे सैरात है जिसमे प्रतिवर्ष कार्तिक पुर्णीमा को मेला लगता है़ इस सैरात को लोग कब्जा कर रखे है जिससे मेला का भविष्य खतरे में है़
BREAKING NEWS
Advertisement
बीइओ के नर्दिेश के बाद भी नहीं हुआ प्रभार का लेन-देन
बीइओ के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ प्रभार का लेन-देन एरका मिडिल स्कूल में शिक्षकों में आपसी मनमुटाव से शैक्षणिक माहौल भी ठीक नहीं अंबा. प्रखंड के मिडिल स्कूल एरका के शिक्षकों में आपसी मनमुटाव तो है ही यहां अधिकारियों के निर्देश का भी धज्जियां उड़ायी जा रही है़ शिक्षकों के बीच आपसी सामंजस्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement